छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में परीक्षा से बचने छात्र ने रची अपहरण की झूठी कहानी - शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलकेजा

student created false story of kidnapping कोरबा में सोमवार को उरगा थाना क्षेत्र में एक स्कूली बच्चे के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया. लेकिन पुलिस द्वारा बारीकी से मामले की छानबीन की गई, तो पूरा मामला झूठा निकला. पता चला कि छात्र ने आज से शुरू हो रही त्रैमासिक परीक्षा से बचने के लिए अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 26, 2022, 6:25 PM IST

कोरबा:सोमवार की सुबह एक छात्र के अपहरण की खबर से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिली कि उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकेजा में बस स्टैंड के पास चाकू की नोंक पर एक छात्र का अपहरण किया गया है. लेकिन पुलिस ने मामले की छानबीन की, तो पूरा मामला झूठा (student created false story of kidnapping to escape exam) निकला.

क्या है पीरा मामला: आठवीं का छात्र अपने स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलकेजा की ओर जा रहा था. तभी बाईक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने छात्र को चाकू की नोंक पर रखा और बीच में बिठाकर तुमान की ओर बढ़ जाने लगे. इस दौरान छात्र मौका पाकर बाईक से कूदकर भीड़भाड में लोगों के बीच जा पहुंचा. जिसके बाद आरोपी किडनैपर फरार हो गये.

पुलिस ने जांच शुरू की, तो हुआ खुलासा: छात्र के द्वारा जिस जगह से अपहरण करना और मौका देखकर भागना बताया गया. उस जगह की पुलिस द्वारा बारीकी से छानबीन की गई. जांच करने के बाद मामला झूठा निकला. पुलिस ने खुलासा किया कि छात्र ने आज से शुरू हो रही त्रैमासिक परीक्षा से बचने के लिए अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी.

यह भी पढ़ें: कोरबा नगरीय निकाय में वन भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा पट्टा

अपहरण की झूठी कहानी से परीक्षा बाधित: उसके विद्यालय के प्राचार्य एमआर श्रीवास ने बताया कि "75 दिन के अब तक के स्कूल दिवस में छात्र बमुश्किल 12 दिन स्कूल पहुंचा है. वह इस तरह की बहानेबाजी करके परीक्षा से बचने के प्रयास में था. छात्र द्वारा गढ़ी गई अपहरण की झूठी कहानी की वजह से आज स्कूल में परीक्षा भी बाधित हुई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details