कोरबा: SECL की कुसमुंडा खदान में कार्यरत एक मुख्य प्रबंधक झारखंड स्थित अपने गृहग्राम गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने मकान की चाबी एक परिचित को देखरख के लिए सौंपी थी.
जिसे चाबी सौंपी थी, उसी ने अधिकारी को चपत लगाया और कैश व जेवर मिलाकर कुल 20 लाख की चोरी को अंजाम देकर फरार (stolen from SECL Kusmunda mine officer house) हो गया. पुलिस ने अब अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.
कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में सुशील देव मिश्रा SECL कुसमुंडा क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक के तौर पर पदस्थ हैं. 26 दिसंबर को वे परिवार समेत झारखंड गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने घर की सुरक्षा के साथ ही उसकी देखरेख की जिम्मेदारी अपने ही एक परिचित स्वतंत्र बहादुर सिंह को सौंपी थी. लेकिन हफ्ते दिन बाद जब वह वापस घर लौटे और चाबी लेने स्वतंत्र बहादुर सिंह को फोन लगाया तब उसका नंबर ही बंद था. अधिकारी ने डुप्लीकेट चाबी से मकान खोला और अंदर आकर सामान की तलाशी ली. तब उनके होश उड़ गए. घर से कैश और लाखों के जेवर गायब मिले. कई दिनों बाद भी जब स्वतंत्र बहादुर वापस नहीं लौटा. तब अधिकारी को शक हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत थाने में की.
कोरबा में जमीन फर्जीवाड़े का मामलाः धोखे में बेच दी अधिक जमीन, एसपी से मदद की गुहार