जांजगीर चांपा : शिवरीनारायण में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता (State level Manas Mandal competition in Shivrinarayan) का आयोजन 8 ,9 और 10 अप्रैल को किया जायेगा , प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. पर्यटन और संस्कृति सचिव अन्बलगन पी ने शिवरीनारायण में इन कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर 8, 9 और 10 अप्रैल को शिवरीनारायण धाम, विष्णु कांक्षी तीर्थ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह होगा.
तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर,परंपराओं और रामायण कालीन अवशेषों को सहेजने और संवारने की योजना बनाई है ,जिसके लिए राज्य सरकार ने 75 स्थलों को चिन्हांकित किया है,और प्रथम चरण में 9 स्थानों पर राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत अधोसंरचना विकास कार्यों, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले वर्ष राम नवमी के अवसर पर माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी (Mata Kaushalya Temple Complex Chandkhuri) का लोकार्पण किया गया है.
छत्तीसगढ़ की मंडलिया देंगी प्रस्तुति : तीन दिवसीय मानस महोत्सव के आयोजन में देश के कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ के भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. प्रदेश स्तर पर रामायण मंडलियों की मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लगभग 7 हज़ार मानस गायकों ने भाग लिया है. इसमें 25 जिलों के चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार शिवरीनारायण में 8,9 और 10 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 10 अप्रैल को विजेता प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुरस्कार वितरित करेंगे.
ये भी पढ़े-चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भगवामय हुआ शहर, कोलकाता की धुमाल पार्टी ने मचाया धमाल
प्रसिद्ध पार्श्व गायक,भजन गायक रहेंगे मौजूद : तीन दिवसीय इस आयोजन में 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला पद्मश्री ममता चंद्राकर, 9 अप्रैल को मुंबई की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, 10 अप्रैल को जस गीत सम्राट दिलीप षडंगी, संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के भूतपूर्व छात्र छात्राओं के द्वारा राम - शबरी प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी. इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार 5 लाख , द्वितीय पुरस्कार 3 लाख और तृतीय पुरस्कार 2 लाख रूपए विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे. 10 अप्रैल को प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता दल की प्रस्तुति मुख्यमंत्री के सामने होगी.