छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा पुलिस की पहल...अब राज्यगीत "अरपा पैरी के धार" से रोज ड्यूटी की शुरुआत करेंगे पुलिस जवान

कोरबा पुलिस ने एक अनुठी पहल की है. कोरबा के सभी थानों और रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह के समय गणना के समय छत्तीसगढ़ के राज्यगीत "अरपा पैरी के धार" का गायन किया जाएगा. इसके लिए कोरब एसपी ने निर्देश जारी किए हैं.

korba police
कोरबा पुलिस

By

Published : Mar 13, 2022, 10:11 PM IST

कोरबा:कोरबा के सभी थानों और रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार सुबह साढ़े 10 बजे का नजारा देखने लायक था. रिजर्व पुलिस लाइन और थानों में मौजूद जवानों ने जब छत्तीसगढ़ के राज्यगीत "अरपा पैरी के धार" का गायन किया तो सभी मंत्रमुग्ध हो उठे. कोरबा एसपी ने प्रतिदिन ड्यूटी गणना के समय राज्यगीत गायन के निर्देश जारी किए हैं.

कोरबा पुलिस की पहल

यह भी पढ़ें:कांकेर के दुर्गुकोंदल में रसोइया समेत 22 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, प्रधान पाठक निलंबित

एसपी ने किये निर्देश जारी
कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने प्रतिदिन रिजर्व पुलिस लाइन और सभी थानों में सुबह गणना के समय राज्यगीत गायन के निर्देश जारी किए हैं. इस अनूठी पहल की शुरुआत रविवार से हुई. जिसमें पुलिस जवानों ने अपने ड्यूटी स्थल पर एक साथ राज्य गीत गाया. राज्य सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से ही होती है. आयोजन के पहले दिन रविवार को एसपी भोजराम पटेल समेत रिजर्व पुलिस लाइन, 16 थाना, 04 चौकी, 07 सहायता केंद्र के जवानों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर राज्यगीत "अरपा पैरी के धार.." के गायन में शामिल हुए.

राज्य गीत हमारे राज्य की अस्मिता का प्रतीक: भोजराम पटेल
वहीं एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य हमारी मां के समान है. ड्यूटी की शुरुआत में ही मां की वंदना की जाए तो इससे अच्छी बात क्या होगी. छत्तीसगढ़ का राज्य गीत हमारे राज्य की अस्मिता का प्रतीक तो है ही साथ ही इसके गायन से बन्धुत्व, प्रेम और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अगाध श्रद्धा का भाव उत्तपन्न होता है. एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था का पालन एवं अन्य आवश्यक ड्यूटी के दौरान उक्त आदेश प्रभावी नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details