छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कृष्णा गंगावने के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं देने पर सीएम हाउस का करेंगे घेराव: कदम - कोरबा की खबर

Krishna Gangavane murder case korba: कोरबा में समाजसेवी संजय मारुति कदम ने कृष्णा गंगावने के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

demanded death penalty for killers of Krishna Gangavane korba
कृष्णा गंगावने के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग

By

Published : Mar 29, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:30 AM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबाजिले की पुरानी बस्ती निवासी 19 साल के कृष्णा राजेश गंगावने की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठने लगी है. विमुक्त, घुमंतू, घुमक्कड़ बच्चों के और इस समुदाय के लिए देश भर में काम कर रहे संजय मारुति कदम (Social activist Sanjay Maruthi Kadam) ने निष्पक्ष जांचकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर रायपुर में सीएम आवास के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

कृष्णा गंगावने के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग

कोरबा में कृष्णा गंगावने हत्याकांड :इसी महीने 4 मार्च को करतला थाना अंतर्गत कृष्णा राजेश गंगावने की जली हुई लाश मिली थी. जिसकी हत्या करके लाश को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया था. कृष्णा अपनी गाड़ी में घूम-घूम कर सामान बेच कर अपने परिवार का पेट पालता था. परिवार के अनुसार वह मेहनती था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी. आपसी रंजिश को लेकर अमन भोरे(19), राजू यादव(26), रामजनम यादव(48) और एक नाबालिग सहित कुल 4 लोगों ने कृष्णा की निर्ममता से हत्या कर दी थी. बाद में पता चला कि हत्या से पहले कृष्णा के साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई. हत्या के बाद पेट्रोल छिड़ककर कृष्णा की लाश को जला दिया गया था. जिससे काफी दिनों बाद पुलिस को आरोपियों के सुराग मिले और उनकी गिरफ्तारी हुई. वर्तमान में सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मृतक कृष्णा के परिवार के साथ ही कदम ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों ने पैसे और ब्याज की झूठी कहानी गढ़ी है. आरोपियों ने कहा था कि कृष्णा ब्याज के पैसों के लिए तंग कर रहा था. जिसके कारण उसकी हत्या कर दी जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

हत्या या आत्महत्या : कवर्धा में फांसी के फंदे से लटका मिला मां-बेटी का शव, जांच में जुटी पुलिस


कृष्णा गंगावने के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग :मृतक कृष्णा के पिता राजेश ने बताया कि 'पैसे उधार जरूर दिए थे. लेकिन हमने किसी और से उधार लेकर आरोपी राजू के परिवार को दिया था. ब्याज के लिए दबाव बनाने वाली कोई भी बात नहीं है. मेरा बेटा मेहनत करता था और राजू आपराधिक प्रवृत्ति का है. जलन के कारण मेरे बेटे की हत्या की गई है. अब आरोपी की मां मुझे धमकी दे रही है कि जब बेटा जेल से छूट कर आएगा तब मुझे देख लेगी. मुझे भी मरवा देगी, मेरा बेटा परिवार का इकलौता सहारा था. जिसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई. आरोपियों को फांसी से कम की सजा हमें मंजूर नहीं है'.

Bilaspur Crime News : महिला बैंककर्मी के कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर लूटी अस्मत, फिर न्यूड वीडियो किया वायरल


सीएम हाउस में देंगे धरना : घुमंतू बच्चों के लिए काम करने वाले कदम ने कहा है कि 'हम आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही आरोपियों ने जो अनर्गल आरोप लगाए हैं. उनकी भी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. इसके अलावा घुमंतू बच्चों के लिए कानून बनाने के लिए भी हम देश भर में संघर्ष कर रहे हैं. हमारी मांगों पर अगर चर्चा नहीं हुई तो हम सीएम भूपेश बघेल के निवास के सामने 20 दिन बाद 50,000 परिवार को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे'.

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details