कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबाजिले की पुरानी बस्ती निवासी 19 साल के कृष्णा राजेश गंगावने की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठने लगी है. विमुक्त, घुमंतू, घुमक्कड़ बच्चों के और इस समुदाय के लिए देश भर में काम कर रहे संजय मारुति कदम (Social activist Sanjay Maruthi Kadam) ने निष्पक्ष जांचकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर रायपुर में सीएम आवास के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
कोरबा में कृष्णा गंगावने हत्याकांड :इसी महीने 4 मार्च को करतला थाना अंतर्गत कृष्णा राजेश गंगावने की जली हुई लाश मिली थी. जिसकी हत्या करके लाश को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया था. कृष्णा अपनी गाड़ी में घूम-घूम कर सामान बेच कर अपने परिवार का पेट पालता था. परिवार के अनुसार वह मेहनती था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी. आपसी रंजिश को लेकर अमन भोरे(19), राजू यादव(26), रामजनम यादव(48) और एक नाबालिग सहित कुल 4 लोगों ने कृष्णा की निर्ममता से हत्या कर दी थी. बाद में पता चला कि हत्या से पहले कृष्णा के साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई. हत्या के बाद पेट्रोल छिड़ककर कृष्णा की लाश को जला दिया गया था. जिससे काफी दिनों बाद पुलिस को आरोपियों के सुराग मिले और उनकी गिरफ्तारी हुई. वर्तमान में सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मृतक कृष्णा के परिवार के साथ ही कदम ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों ने पैसे और ब्याज की झूठी कहानी गढ़ी है. आरोपियों ने कहा था कि कृष्णा ब्याज के पैसों के लिए तंग कर रहा था. जिसके कारण उसकी हत्या कर दी जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.