कोरबाःबिलासपुर के युवक सुमित कुमार चौधरी पर गोली चलवा कर रंजिश को भुनाने की कोरबा में आपराधिक षड्यंत्र रचने वाला मुख्य आरोपी डीजल माफिया साजिद खान (Main accused diesel mafia Sajid Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुसमुंडा के रेलवे साइडिंग में 28 नवंबर की रात को वारदात को अंजाम दिया गया था.
साजिद खान के इशारे पर उसके शागिर्द रहे सुमित चौधरी ने गोपू पांडेय, मुस्तकीम व अन्य लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. सुमित ने अपने ऊपर गोली चलवाई और प्रतिस्पर्धी रहे राजा खान, अभिषेक आनंद तथा अशरफ खान को फंसाने के लिए उनके ऊपर आरोप मढ़ दिया.
जादू टोना के शक में चाचा की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार