छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में गोली कांड का मुख्य आरोपी साजिद खान गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में कराया पैदल मार्च - Main accused of firing incident in Korba

कोरबा में बिलासपुर के युवक सुमित कुमार चौधरी पर गोली चलवा कर रंजिश को भुनाने की कोरबा में आपराधिक षड्यंत्र रचने वाला (criminal conspiracy in korba) मुख्य आरोपी डीजल माफिया साजिद खान (Main accused diesel mafia Sajid Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

main accused in Korba shooting incident
कोरबा में गोली कांड का मुख्य आरोपी साजिद खान

By

Published : Dec 12, 2021, 6:27 PM IST

कोरबाःबिलासपुर के युवक सुमित कुमार चौधरी पर गोली चलवा कर रंजिश को भुनाने की कोरबा में आपराधिक षड्यंत्र रचने वाला मुख्य आरोपी डीजल माफिया साजिद खान (Main accused diesel mafia Sajid Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुसमुंडा के रेलवे साइडिंग में 28 नवंबर की रात को वारदात को अंजाम दिया गया था.

कोरबा में गोली कांड का मुख्य आरोपी साजिद खान

साजिद खान के इशारे पर उसके शागिर्द रहे सुमित चौधरी ने गोपू पांडेय, मुस्तकीम व अन्य लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. सुमित ने अपने ऊपर गोली चलवाई और प्रतिस्पर्धी रहे राजा खान, अभिषेक आनंद तथा अशरफ खान को फंसाने के लिए उनके ऊपर आरोप मढ़ दिया.

जादू टोना के शक में चाचा की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

SP ने किया खुलासा

SP भोजराम पटेल के द्वारा इस पूरे मामले की सूक्ष्म विवेचना करते हुए सारा सच सामने लाया गया और अपराधिक षड्यंत्र को उजागर किया. पूर्व में सुमित और मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया.

फरार आरोपियों की तलाश की कड़ी में आज साजिद खान को गिरफ्तार किया गया. टीपी नगर चौक से उसकी परेड निकाली गई. SP ने कहा है कि जिले के शांति और सुकून में खलल डालने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details