कोरबा: कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए शासन की तरफ से जारी किए गए रैपिड टेस्ट किट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. हॉटस्पॉट जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र पहचानने के लिए कोरबा को हाल ही में 2000 रैपिड टेस्ट किट मिले थे, लेकिन छत्तीसगढ़ शासन ने जिस कंपनी से रैपिड टेस्ट किट की खरीदी की थी, उसकी विश्वसनीयता पर ही सवाल उठ खड़े हुए हैं.
जानकारी ये भी मिली है कि इस कंपनी को आईसीएमआर (ICMR) की तरफ से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. रैपिड एंटी बॉडी टेस्टिंग किट से अब कोरोना की जांच नहीं की जाएगी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से इस किट से कोरोना संक्रमण की जांच प्रतिबंधित किए जाने के बाद राज्य सरकार ने भी छत्तीसगढ़ में इसके उपयोग पर रोक लगा दी है.
होगी रैपिड टेस्ट किट की जांच