कोरबा: वेतन विसंगति और TA-DA सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश है. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी काली पट्टी लगाकर सरकारी कार्यालयों में विरोध (Protest of Government Employees in Korba) कर रहे हैं. विरोध कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार से ट्विटर अभियान भी चलाने का मन बनाया है. जिसमें मांगों के समर्थन में सीएमओ कार्यालय से लेकर चीफ सेक्रेटरी को ट्वीट किया जाएगा. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें केंद्रीय कर्मचारियों के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए.
कोरबा में सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन दूसरे राज्यों में भूपेश बघेल के वादों से नाराजगी
कर्मचारियों का कहना है कि चुनावी राज्यों में सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस लुभावने वादे कर रही है. चुनाव जीतने के लिए वे अन्य राज्यों के कर्मचारियों के हित में कई तरह की घोषणा कर रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के कर्मचारी बेहाल हैं, जिसके कारण इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आंदोलनकर रहे सरकारी कर्मचारी 'हमें चाहिए न्याय केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता' का ट्वीट सीएम भूपेश बघेल को कर रहे हैं.
सुकमा में नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, कांग्रेस सरकार में बस्तर की घटनाओं को बताया मंत्री लखमा की साजिश
आंदोलन में कोरबा जिले से प्यारे लाल चौधरी, केआर डहरिया संयोजक, तरूण सिंह राठौर महासचिव, ओमप्रकाश बघेल प्रवक्ता, कार्यकारी संयोजक जेपी उपाध्याय, सुरेश द्विवेदी, सुरेश उपाध्याय, विनय सोनवानी, नकुल राजवाड़े कर्मचारियों को काली पट्टी व ट्वीट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.