कोरबा:निगम प्रशासन के आश्वासन के बाद जिला ऑटो संघ ने अपना विरोध प्रदर्शन टाल दिया है. लाॅकडाउन की हालत में संघ ने चालकों को बेरोजगारी भत्ता के साथ ही तीन महीने का राशन दिए जाने की मांग की थी. ऑटो चालकों की समस्या को देखते हुए निगम ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा कर दी है.
लाॅकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे ऑटो चालकों को राहत प्रदान करने का वादा निगम प्रशासन ने किया है. 40 दिन तक आजीविका का साधान बंद होने के कारण ऑटो चालकों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. खाने-पीने के साथ ही अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं है जिसे लेकर ऑटो चालकों ने प्रशासन से बेरोजगारी भत्ता के रूप में 7 हजार रुपए और तीन माह का राशन दिए जाने की मांग की है. अपनी समस्या को लेकर उन्होंने निगम प्रशासन से गुहार लगाई जिसे गंभीरता से लेते हुए निगम अधिकारियों ने सभी ऑटो चालकों की मदद करने का भरोसा दिया है.