छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़ताल की तैयारी, वेतन कटौती से नाराज जेडीएस के कर्मचारी

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नियोजित जीवनदीप समिति के कर्मचारियों ने एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर हाल के दिनों में आंदोलन किया गया. इस आंदोलन के दिनों का वेतन कटौती का प्रयास किया जा रहा है. अगर ऐसा होगा तो वह फिर से आंदोलन की राह जाएंगे.

Preparation for strike in Korba Medical College Hospital
कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़ताल की तैयारी

By

Published : Jan 5, 2022, 6:01 PM IST

कोरबाः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नियोजित जीवनदीप समिति के अंशकालीन 76 कर्मचारियों ने 18 से 23 दिसंबर 2021 के बीच हड़ताल किया था. इस हड़ताल की वजह से जिला अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाओं ने जन्म लिया था. गरीब मरीजों की इलाज के अभाव में जान पर बन गई थी. कोरबा सीएमएचओ बीबी बोर्डे और सिविल सर्जन के. एल.ध्रुव ने हड़ताली कर्मचारियों से चर्चा कर के किसी तरह से प्रदर्शन को स्थगित करवाया था.

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़ताल की तैयारी

Third wave corona in chhattisgarh: नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

वेतन कटौती करने पर कार्य बहिष्कार की तैयारी

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मांगों पर 15 जनवरी के पहले तक निर्णय लेने पर आश्वासन दिया गया था. अब पिछले दिनों हड़ताल पर गए कर्मचारियों की उस दौरान के वेतन कटौती का निर्णय लिया गया है. जिस पर कर्मचारियों ने फिर से हड़ताल की घोषणा की है. कर्मचारियों ने कहा कि हमारा पहले से वेतन काफी कम है. ऐसे में अगर वेतन कटौती की गई तो वह कार्य बहिष्कार के लिए विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details