कोरबा :गुमशुदा बच्चों की तलाश में कोरबा पुलिस को बीते साल कई महत्वपूर्ण सफलता मिली हैं. कई मामलों में परिजन ना उम्मीद हो चुके थे, लेकिन ऑपरेशन मुस्कान ने उनके परिवार की खुशियां लौटा दी. हाल ही में कोतवाली पुलिस ने एक और बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
कोरबा: 'ऑपरेशन मुस्कान' लौटा रहा है परिवारों की खुशियां - Missing children in Korba
कोरबा में पुलिस परिवारों की मुस्कान लौटाने का काम कर रही है. साल 2020 में जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 100 से ज्यादा बच्चों की घर वापसी हुई है.
लड़की की उम्र 15 साल
सूचना के आधार पर पता चला कि लड़की पास ही किसी लड़क के साथ रह रही है. पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने 2 से 3 दिन जिले में बिताए. सर्चिंग के बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया. लड़की की उम्र करीब 15 साल है. पुलिस ने लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
100 से ज्यादा लापता बच्चों को किया बरामद
पिछले साल कोरबा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कई लापता बच्चों को ढूंढ़ निकाला है. कीर्तन राठौर और एसपी अभिषेक मीना की अगुवाई में ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है. टीम ने मानिकपुर चौकी, थाना कोतवाली और उरगा के साथ ही विभिन्न थानों में गुमशुदा लड़के और लड़कियों को रेस्क्यू करने में सफलता पाई है.
दूसरे राज्यों से भी मिले बच्चे
पुलिस ने बीते 1 वर्ष में 78 बालिकाओं सहित कुल 100 बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता तक पहुंचा दिया है. इसमें 20 बच्चों को मध्य प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, गुजरात ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से भी बरामद किया गया है. कई मामलों में पुलिस ने लैंगिक अपराधों के प्रकरण दर्ज किए हैं.