कोरबा:सोमवार को बिहार से लौटे एक व्यक्ति की क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. मृतक वशीर खान शहर के बुधवारी बस्ती में रहता था और बिहार से लौटकर जिले के मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था. व्यक्ति की मौत के बाद देर शाम तक उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद रात को ही उसका अंतिम संस्कार किया गया.
अब तक क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर करीब 50 हजार मजदूर लौटे घर, सिंहदेव ने दी जानकारी
मृतक अपने परिवार के साथ 21 मई को कोरबा पहुंचा था, जिसके बाद 23 मई को सभी के सैंपल लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया. सोमवार दोपहर से ही वशीर की तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक की बड़ी बेटी की शादी बिहार में हुई थी, जिसे लेने उसका परिवार बिहार गया हुआ था. इस बीच लॉकडाउन की वजह से सभी बिहार में ही फंस गए थे. 20 मई को सभी बिहार से वापस कोरबा के लिए रवाना हुए थे.