कोरबा: रामपुर जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनवानी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीण इसे लेकर काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जुनवानी में बनाए गए कूड़ेदान की साफ-सफाई नहीं की जाती है. इसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
दूषित पानी से ग्रामीणों की तबीयत होती है खराब
ग्रामीणों ने इसके लिए सरपंच को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए सरपंचों को राशि भी दी जाती है. इसके बावजूद भी सरपंच इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीण महिला बताती हैं कि गांव में पीने और नहाने के लिए पानी की काफी समस्या है. गांव के एक तालाब का पानी काफी गंदा है, जिसकी वजह से पानी से बदबू भी आती है. महिला ने बताया कि नहाने वाले पानी से ग्रामीणों की तबीयत भी खराब हो जाती है.