छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा: जुनवानी में बरसों से फैली गंदगी से ग्रामीण परेशान - ग्राम पंचायत जुनवानी

कोरबा के रामपुर के ग्राम पंचायत जुनवानी के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं. ग्रामीणों ने इसके लिए सरपंच को जिम्मेदार ठहराया है. ग्रामीण इन समस्याओं को बीते 40 वर्षों से झेल रहे हैं.

Rurals are distraught over years of dirt in Junwani in korba
जुनवानी में बरसों से फैली गंदगी से ग्रामीण परेशान

By

Published : Feb 2, 2021, 5:38 PM IST

कोरबा: रामपुर जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनवानी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीण इसे लेकर काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जुनवानी में बनाए गए कूड़ेदान की साफ-सफाई नहीं की जाती है. इसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.

जुनवानी में बरसों से फैली गंदगी से ग्रामीण परेशान

दूषित पानी से ग्रामीणों की तबीयत होती है खराब

ग्रामीणों ने इसके लिए सरपंच को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए सरपंचों को राशि भी दी जाती है. इसके बावजूद भी सरपंच इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीण महिला बताती हैं कि गांव में पीने और नहाने के लिए पानी की काफी समस्या है. गांव के एक तालाब का पानी काफी गंदा है, जिसकी वजह से पानी से बदबू भी आती है. महिला ने बताया कि नहाने वाले पानी से ग्रामीणों की तबीयत भी खराब हो जाती है.

कृषि कानून: 6 फरवरी को छ्त्तीसगढ़ के किसान संगठन भी करेंगे चक्काजाम

बीते 40 वर्षों से ग्रामीण झेल रहे हैं समस्याएं

ग्रामीण महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया है कि भैसमा जुनवानी जाने वाले मार्ग पर पंचायत के द्वारा एक कूड़ादान बनवाया गया है. इस कूड़ेदान की सफाई 3 साल से नहीं हुई है. ग्रामीण इस समस्या को बीते 40 वर्षों से झेल रहे हैं. ग्रामीण महिलाओं के द्वारा गांव की समस्या को लेकर कई बार कलेक्टर ऑफिस, जिला पंचायत ऑफिस और जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया जा चुका है. इसके बावजूद भी जुनवानी गांव का हाल बेहाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details