छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अंतिम संस्कार के लिए कैदी बेटे को पेरोल देने में लेट करने का मामला: कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, कोरबा में डीएम ने गठित किया जांच दल - कोरबा कलेक्टर रानू साहू

कोरबा में पिता के अंतिम संस्कार (Father funeral in Korba) के लिए कैदी बेटे को पेरोल देने में विलंब किए जाने के मामले में कोरबा कलेक्टर रानू साहू (Korba Collector Ranu Sahu) ने जांच दल का गठन किया है. एक दिन पहले इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर वायरल होने के कुछ समय बाद कलेक्टर ने मृतक के बेटे को 15 दिन के पेरोल का आदेश जारी किया था.

Parole to prisoner son in Korba
कोरबा में कैदी बेटे को पेरोल

By

Published : Dec 25, 2021, 11:00 PM IST

कोरबाःपिता का अंतिम संस्कार के लिए कोरबा में कैदी बेटे को पेरोल के मामले में विलंब होने के मामले को कलेक्टर रानू साहू ने गंभीरता से लिया है. एक दिन पहले इस मामले को ईटीवी भारत ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था. मामले में अब कोरबा कलेक्टर संज्ञान लिया है. इस पूरे प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं.

संवेदनशीलता नहीं बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए एडीएम सुनील नायक को जांच अधिकारी बनाया गया है. मृतक के परिजनों ने आवेदन कब प्रस्तुत किया और इस मामले में विलंब के क्या कारण रहे? इसकी जांच के बाद संबंधित कर्मचारियों पर करवाई के लिए जांच होगी.

कोरबा को नहीं मिल रहा बारदाना, धान खरीदी की राह में अड़चन
भविष्य में त्वरित कार्रवाई के निर्देश
पिता की अंत्येष्टि के लिए जेल में निरुद्ध बेटे को परोल में देरी के मामले पर कलेक्टर रानू साहू ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. साहू ने आज इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जांच के लिए एडीएम सुनील नायक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल का गठन किया है. डिप्टी कलेक्टर कौशल तेंदुलकर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीबी बोडे इस समिति के सदस्य होंगे.

कलेक्टर ने इस प्रकरण की जांच कर पेरोल के लिए आवेदन में देरी करने के दोषी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने भविष्य में ऐसे संवेदनशील मामलों में बिना देरी किए कार्रवाई और नियमों की पालन के लिए कहा है. जांच समिति तीन दिनों में इस प्रकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

15 दिन का मिला पेरोल
खबर फैलने के बाद इस मामले में मृतक के बेटे को 15 दिन की पेरोल दी गई है. इसका ईमेल जेल अधीक्षक बिलासपुर (Email Jail Superintendent Bilaspur) को भेजा है. जेल प्रबंधन की ओर से आये क्रॉस क्वेश्चन का भी जवाब जिला प्रशासन ने दे दिया है. इससे अब उम्मीद है कि कोरबा में मृतक के बेटे को पैरोल (Parole to the son of the deceased in Korba) मिल जाएगी.

कोरबा शहर के आरा मशीन निवासी रहस दास दीवान की 21 दिसंबर को मौत हो गई थी. इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था. शुक्रवार की सुबह मृतक की बेटी हत्या की सजा काट रहे इकलौता भाई रतन दीवान की पेरोल के लिए कलेक्ट्रेट की चौखट पहुंच गई. मृतक का बेटा रतन दीवान हत्या के मामले में बिलासपुर के जेल में बंद है. परिजनों ने बताया कि पिता की अंतिम इच्छा थी कि उनका बेटा ही उनकी अंतिम संस्कार करे. पेरोल का आवेदन लेकर कलेक्टर के यहां फरियाद करते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी बीच ईटीवी भारत ने मामले को प्रकाशित किया. जिसके कुछ देर के बाद ही 15 दिनों के पेरोल की मंजूरी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details