रायपुर:कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के कयासों के बीच 21 अगस्त को अकेले कोरबा जिले में 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान (corona infected in Korba ) हुई है. इनमें 21 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं. जिनमें 11 तो बच्चे ही हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लॉक में 8, कटघोरा ग्रामीण में 2, कोरबा ग्रामीण में 7 व कोरबा शहर क्षेत्र में 17 संक्रमित दर्ज हुए हैं.
कोरबा जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (corona infection case in korba) फैल रहा है. शनिवार को जहां 34 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं शुक्रवार को जिले में 11 कोरोना पेशंट की पहचान हुई थी. एक मौत भी जिले में हुई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि दो दिन में ही तीन गुना मरीज बढ़े हैं. कोरबा ब्लॉक के प्राथमिक शाला सतरेंगा अजगरबहार में 7 साल के चार छात्र-छात्राएं, 8 साल की एक छात्रा और टुंगुमाड़ा प्राथमिक शाला में 10 साल की छात्रा में संक्रमण के लक्षण मिले हैं. इसी तरह कोरबा शहर के मिशन कंपाउंड चर्च के पास रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए हैं. जिनमें दंपत्ति के अलावा 7, 9 और 10 वर्ष के बच्चे शामिल हैं.