छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

corona case in korba: दो दिन में तिगुनी हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 11 बच्चे भी पॉजिटिव - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

कोरबा में कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 34 संक्रमित मरीज कोरबा से ही मिले. खास बात ये हैं कि स्कूली बच्चे भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. 6 स्कूली बच्चों के साथ एक परिवार के 5 सदस्य समेत 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई.

number of corona infected is increasing in Korba
कोरबा में बढ़े कोरोना के केस

By

Published : Aug 22, 2021, 5:15 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के कयासों के बीच 21 अगस्त को अकेले कोरबा जिले में 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान (corona infected in Korba ) हुई है. इनमें 21 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं. जिनमें 11 तो बच्चे ही हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लॉक में 8, कटघोरा ग्रामीण में 2, कोरबा ग्रामीण में 7 व कोरबा शहर क्षेत्र में 17 संक्रमित दर्ज हुए हैं.

कोरबा जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (corona infection case in korba) फैल रहा है. शनिवार को जहां 34 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं शुक्रवार को जिले में 11 कोरोना पेशंट की पहचान हुई थी. एक मौत भी जिले में हुई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि दो दिन में ही तीन गुना मरीज बढ़े हैं. कोरबा ब्लॉक के प्राथमिक शाला सतरेंगा अजगरबहार में 7 साल के चार छात्र-छात्राएं, 8 साल की एक छात्रा और टुंगुमाड़ा प्राथमिक शाला में 10 साल की छात्रा में संक्रमण के लक्षण मिले हैं. इसी तरह कोरबा शहर के मिशन कंपाउंड चर्च के पास रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए हैं. जिनमें दंपत्ति के अलावा 7, 9 और 10 वर्ष के बच्चे शामिल हैं.

raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर बहन ने क्यों पहना PPE किट ?

एमपी नगर कॉलोनी में दंपति व 9 साल का बच्चा, गौ माता चौक इमलीडुग्गु में 5 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. करतला ब्लॉक के ग्राम कचौरा, साजापानी, तुमान, लीमडीह, दादर कला जोगीपाली बालको के बजरंग चौक के अलावा कुसमुंडा, कॉलोनी से भी संक्रमित दर्ज हुए हैं. कोरबा में संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद यह पहला मौका है. जब इतनी संख्या में संक्रमित मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले का कटघोरा प्रदेश का पहला कंटेनमेंट जोन था. जहां एक साथ 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details