कोरबा: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से अब ज्यादातर काम घर बैठे किए जाने की कोशिशें की जा रही हैं. काम पर कोरोना का प्रभाव न पड़े इस लिहाज से सरकार ने कई कामों को डिजिटल कर दिया है ताकि समय पर काम के साथ-साथ सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा सके. इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और कई क्षेत्रों में काम भी किया जा रहा है.
इसी के तहत अब रोजगार सहायता के इच्छुक अभ्यर्थी अपने रोजगार पंजीयन का नवीनीकरण घर बैठे करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं होगोी. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा ने रोजगार सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का काम आसान कर दिया है. इसके तहत पंजीयन नवीनीकरण का काम अब वाट्सएप के जरिए प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जाएगा.
युवाओं को अब घर बैठे मिलेगी सुविधा