छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में अब महिला अपराधों के खिलाफ रोक लगाने में पुलिस को मिलेगी मदद, जानिए कैसे ? - investigation of government

कोरबा में महिला अपराध (women crime in korba) पर नियंत्रण के लिए महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी (scooty to police personnel) दी जा रही है. ताकि ऐसे मामलों में महिला पुलिस कर्मी पीड़िता (victim) को तत्काल राहत दे सकें. मामलों में तेजी से जांच और तफ्तीश (investigation and investigation) के लिए जिले में 8 स्कूटी पहुंच चुकी है. जिसका वितरण किया जा चुका है.

Now there will be a crackdown on women crimes in Korba
अब कोरबा में महिला अपराधों पर होगा नकेल

By

Published : Sep 17, 2021, 3:03 PM IST

कोरबाः महिलाओं से संबंधित अपराधों में तेजी से जांच और तफ्तीश (investigation) के लिए शासन अब महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी प्रदान (provide scooty) करने जा रही है. जिले में 8 स्कूटी पहुंच चुकी है. जिसका वितरण किया जा चुका है.

महिला अपराधों के खिलाफ लगेगी रोक

जल्द ही जिले के 14 थानों (14 police stations) के अंतर्गत जितनी भी महिला पुलिस कर्मी (female police personnel) तैनात हैं, उन्हें स्कूटी की सौगात शासन (Governance) की ओर से मिलेगी. यह पूरी कवायद इसलिए है ताकि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों (crimes) में तेजी से जांच कर महिलाओं को जल्द न्याय (Justice) दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

पीड़िता तक पहुंचने में होगी आसानी
महिला संबंधी अपराधों में महिला पुलिस कर्मियों की आवश्यकता होती है. कई बार महिला आरक्षक (lady constable) के पास आवागमन की सुविधा नहीं होती. इसी के मद्देनजर शासन महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी प्रदान करने जा रही है ताकि वह आसानी से आवागमन कर महिलाओं तक पहुंच सकें और उनके साथ होने वाले अपराधों की जांच (investigation of crimes) में तेज गति से परिणाम मिल सके.

कोरबा में कार्यरत हैं 250 महिला पुलिस कर्मी
जिले में करीब 250 महिला पुलिस कर्मी तैनात हैं. आमतौर पर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) में पदस्थ पुरुष पुलिस कर्मियों (male police personnel) को ही पेट्रोलिंग (patrolling) आदि के लिए वाहन की सुविधा मुहैया कराई जाती है. महिला पुलिस कर्मियों को इस तरह की सुविधा अब तक नहीं दी गई थी. यह पहला अवसर होगा जब महिला डेस्क और थानों में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी वाहन की सुविधा प्रदान की जा रही है.

पेट्रोल डालने में हुई देरी पर नशे में धुत आरक्षक ने पंप कर्मियों से की गाली-गलौज
कर्तव्यों के निर्वहन में मिलेगी मदद
महिला संबंधी अपराधों में तेजी से जांच के लिए यह प्रयास शासन की ओर से की जा रही है. महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी मिलने के बाद वह आसानी से महिलाओं तक पहुंच सकेंगी. पीड़ित तक तत्काल मदद पहुंचने के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सुविधा मिलेगी. यातायात विभाग में पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों को भी इस योजना की परिधि में लाया जाएगा. जिससे कि यातायात संबंधी अपराधों में भी त्वरित कार्रवाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details