छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में प्रदूषण फैलाने वाले कंपनियों को नोटिस

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पर्यावरण विभाग अचानक हरकत में आ गया है. कोरबा में विभागीय अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रख कर उद्योगों का संचालन कर रहे 4 संस्थानों को सुधार के लिए नोटिस जारी किया.

Environment department notice to 4 industries of Korba Industrial Area
कोरबा इंडस्ट्रियल एरिया के 4 उद्योगों को पर्यावरण विभाग की नोटिस

By

Published : Aug 29, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 2:29 PM IST

कोरबाः जिले के राजगामार रोड स्थित औद्योगिक परिक्षेत्र में दशकों से संचालित उद्योगों के मानदंड जांच के लिए पर्यारण विभाग के अधिकारी फील्ड में उतरे. निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने प्रदूषण फैलाने के जुर्म में 4 उद्योगों के मालिकों को नोटिस थमाया. पर्यावरण विभाग ने उद्योगों के संचालकों को कड़े लहजे में चेताया है कि नोटिस में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार उद्योगों में सुधार करें, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में रहे. अन्यथा उद्योगों के संचालन की अनुमति रद्द कर दी जाएगी.

कोरबा इंडस्ट्रियल एरिया के 4 उद्योगों को पर्यावरण विभाग की नोटिस
कोरबा में औद्योगिक परिक्षेत्र में नियमों के उल्लंघन को लेकर विभाग लंबे समय बाद हरकत में आया है. निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारियों ने पाया कि औद्योगिक क्षेत्र के 3 उद्योग जल प्रदूषण फैला रहे हैं, जिससे भूमिगत जल स्त्रोत के प्रदूषित होने का खतरा है. वहीं एक उद्योग द्वारा माप दंडों से हट कर चिमनी की ऊंचाई कम रखी गई है. चिमनी की ऊंचाई कम होने के कारण इसके जरिए आकाश में प्रवाहित होने वाला धुआं उपर न जाकर निचली बस्तियों में फैल रहा है. इससे वायु प्रदूषण में इजाफा हुआ है. विभाग ने जारी किए गए नोटिस में तत्काल सुधार करने की बात कही है. सुधार नहीं किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात का उल्लेख किया है.


छत्तीसगढ़ सीएम कुर्सी विवाद, सोनिया गांधी के फैसले के बाद कुछ कहने को नहीं बचा: अमरजीत भगत


जिला पहले ही सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शुमार
कोरबा जिला उद्योग और कोयला उत्खनन के लिए जाना जाता है. छोटे बड़े 12 कोयला खदान संचालित हैं. जबकि दर्जनभर पावर प्लांट कोरबा जिले में मौजूद हैं. जो कि जिले को ऊर्जाधानी के साथ ही देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में भी शामिल करते हैं. ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र में संचालित छोटे और मध्यम उद्योगों द्वारा भी प्रदूषण फैलाना जिले को और भी प्रदूषित बना रहा है. जिसका नुकसान क्षेत्र के निवासियों को झेलना पड़ रहा है.

संचालन की नहीं देंगे अनुमति
नोटिस जारी कर उद्योग के संचालकों को पर्यावरण विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि मापदंडों के अनुरूप प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए जरूरी इंतजाम करें, जल्द ही नोटिस में उल्लेखित प्रावधानों के अनुरूप व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई या नहीं, इस आधार पर उद्योगों का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान यदि पर्यावरण से जुड़े अधिनियम और प्रबंधों का उल्लंघन पाए जाने पर उद्योगों को संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Aug 30, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details