कोरबा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कोरबा की रहने वाली फरहीन कुरैशी ने मेरिट लिस्ट में 7वां स्थान हासिल किया था. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के साथ सुन्नी मुस्लिम जमात ने छात्रा का सम्मान किया. इस दौरान जमात की ओर से फरहीन को प्रोत्साहन राशि भी दी गई.
कोरबा: एमपी नगर में जलभराव के बाद निगम ने हटाया अवरोध
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में 12वीं के रिजल्ट जारी किए हैं. इसमें कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में रहने वाली फरहीन कुरैशी ने मेरिट लिस्ट में 7वीं रैंक हासिल की है. फरहीन कुरैशी की इस उपलब्धि से पूरे मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल है. इस मौके पर मुस्लिम जमात की ओर से फरीन कुरैशी को इस सफलता के लिए मुबारकबाद दी गई और स्मृति चिन्ह भेंट कर उसका सम्मान किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चैयरमेन सलाम रिज्वी की ओर से प्रेषित प्रशस्ति पत्र भी फरहीन को सौंपा गया. वहीं प्रदेश मुस्लिम समाज के संरक्षक और सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाक खान ने समाज की तरफ से फरहीन कुरैशी को 5 हजार रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.