छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

25 हाथियों के दल ने विधायक को घेरा, पानी के टंकी पर चढ़कर बचाई जान - Elephants in Katghora

कोरबा के कटघोरा में हाथियों के उत्पात ग्रामीणों से मिलने गए विधायक मोहित राम केरकेट्टा को हाथियों के दल ने घेर लिया. विधायक ने पानी टंकी पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

MLA Mohit Ram Kerketta stuck among elephants in katghora korba
पाली तानाखार विधायक

By

Published : Aug 6, 2021, 10:56 AM IST

कोरबा :कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. हाथी प्रभावित कई इलाके के लोग छतो पर सोने को मजबूर हैं. हाथियों से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. गुरुवार को पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा को भी हाथियों का सामना करना पड़ा. दरअसल हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विधायक मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें 25 हाथियों के दल ने घेर लिया. जैसे-तैसे पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर उन्होंने अपनी जान बचाई.

वन विभाग को जब इस बात की सूचना मिली तो वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घंटों की मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा गया. तब जाकर विधायक को बाहर सुरक्षित निकाला गया. गुरसियां के झियामुडा गांव में हाथियों का ये दल कई दिनों से विचरण कर रहा है. बुधवार को चोटिया के पास इस दल ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था.

आदिवासियों को लेकर बृहस्पति सिंह के बिगड़े बोल, ABVP ने फूंका पूतला

हाथियों के इस दल ने लमना पंचायत के आश्रित गांव हरमोड के ग्रामीण के घर को तहस-नहस कर दिया. मुआवजे की मांग लेकर ग्रामीण विधायक के पास पहुंचा था. ग्रामीण की परेशानी को समझते हुए विधायक इलाके का जायजा लेने पहुंचे हुए थे. इस बीच 25 हाथियों ने आस-पास के इलाके को घेर लिया. विधायक और उनकी टीम ग्रामीणों के साथ पानी टंकी पर चढ़ गई. वन मंडल के SDO बंजारे ने बताया कि क्षेत्र में 40 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाथी अक्सर खाने की तलाश में ग्रामीणों के घर को निशाना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details