कोरबा :कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. हाथी प्रभावित कई इलाके के लोग छतो पर सोने को मजबूर हैं. हाथियों से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. गुरुवार को पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा को भी हाथियों का सामना करना पड़ा. दरअसल हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विधायक मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें 25 हाथियों के दल ने घेर लिया. जैसे-तैसे पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर उन्होंने अपनी जान बचाई.
वन विभाग को जब इस बात की सूचना मिली तो वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घंटों की मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा गया. तब जाकर विधायक को बाहर सुरक्षित निकाला गया. गुरसियां के झियामुडा गांव में हाथियों का ये दल कई दिनों से विचरण कर रहा है. बुधवार को चोटिया के पास इस दल ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था.