कोरबा: जिले के उरगा थाना अंतर्गत जंगल में एक लापता नर कंकाल मिला है. नर कंकाल के पास ही मृतक के कपड़े पड़े मिले हैं. जिससे उसकी पहचान गांव दादरकला का निवासी होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने यह भी बताया है कि युवक 15 दिन पहले घर से लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उरगा थाने में दर्ज कराई गई थी. नरकंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जंगली जानवर के हमले से युवक की मौत की आशंका जताई है. Male skeleton found in Urga police station
जंगली जानवर के हमले की संभावना :घने जंगल के मध्य झाड़ियों के बीच कंकाल मिलने से पूरा गांव सकते में आ गया है. मौके पर मिले कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान गिरधारी लाल यादव के रूप में की गयी है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 सितंबर को दर्ज कराई गई थी. मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हकीकत जानने लोग जंगल पहुंचे और मौके पर मौजूद कपड़ों के आधार पर कंकाल की पहचान गिरधारी लाल यादव के रूप में की गई. गिरधारी लाल 1 सितंबर को लकड़ी काटने जंगल गया हुआ था, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा था.
पूछताछ में अब तक कोई बात नहीं आई सामने :परिजनों ने उसके लापता होने के बाद आस पास और रिश्तेदारों के घर उसकी खोज की, लेकिन उसका जब कोई नहीं पता चला, तो पुलिस में इसकी जानकारी दी. उरगा पुलिस ने इस मामले में लापता के परिजनों की सूचना के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की थी.