कोरबा: बालको थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 काली मंदिर के पास स्थित संजय नगर बस्ती बड़ा हादसा हो गया. बस्ती में एक परिवार एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से बुरी तरह झुलस गया है. हादसे के समय घर में 03 लोग थे. किचन में चैन लाल की भाभी बना रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में लिकेज होने लगा. इससे पहले कि लीकेज की जानकारी वह जानकारी उसने अपने देवर और को देती, अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और तीनों इसकी चपेट में आ गए. LPG leak triggers fire in Korba
कोरबा में एलपीजी सिलिंडर में लगी आग यह भी पढ़ें:कोरबा में 2 दिन से लापता डिलीवरी ब्वॉय,जांजगीर जिले में मिली लाश, क्या है रहस्य?
मोहल्लेवासियों की लगी भीड़: तीनों की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और इसकी सूचना 112 को दी. घायलों को तत्काल स्थानीय बालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है. इसकी सूचना बालको थाना पुलिस को भी दी गई है. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और बयान दर्ज किया. सहायक उपनिरीक्षक अजय सोनवानी ने बताया कि घायल चैन लाल और उसकी पत्नी सुष्मिता समेत भाभी देवकी का बयान दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. चैन लाल बालको प्लांट में ठेकाकर्मी है, जो सोमवार की रात ड्यूटी कर मंगलवार की सुबह घर आया हुआ था, इस दौरान ये घटना घटी है.
सभी की स्थिति खतरे के बाहर: बालको स्थित सेक्टर 4 काली मंदिर के समीप संजय नगर बस्ती में गैस सिलेंडर में का पाइप लिकेज होने से आगजनी की घटना हुई है. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी घायलों को बालको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है. अच्छी बात यह रही कि फिलहाल तीनो की हालत खतरे के बाहर है.