छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पत्नी पर पहले से ही शक था, जब दूसरे मर्द के साथ इस हालत में देखा तो.... - कोरबा में महिला की हत्या

korba crime news: कोरबा पुलिस ने हथौड़े और सिल लोढ़ा से पत्नी के हत्या करने वाले आरोपी पति को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. हत्या की वजह पत्नी के दूसरे युवक के साथ अनैतिक संबंध बताए जा रहे हैं.

Korba police arrested accused husband
कोरबा में पत्नी का हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2022, 1:05 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना पसान के अंतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी को हथौड़े और सिल लोढ़ा से मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. मामला विवाह के बाद अनैतिक संबंध का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पति रोजी मजदूरी करने सुबह काम पर गया था. बच्चे भी स्कूल में थे. दोपहर करीब 2 बजे जब वह घर लौटा तो पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. वह अपना आपा खो बैठा और पत्नी की हथौड़े और सिल लोढ़ा से मारकर हत्या कर दी. (Husband arrested for killing wife in Korba)

कोरबा में पत्नी का हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में :मामला पसान थाने के अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम ढेलवा का है. यहां कमलेश अगरिया अपनी पत्नी कमला बाई व तीन बच्चों के साथ रहता है. जो कि पेशे से मजदूर है. कमलेश शुक्रवार को भी रोज की तरह मजदूरी करने घर से निकला था. इस दौरान 3 बच्चे सुबह 10 बजे ही स्कूल चले गए. कमलेश दोपहर में किसी काम से वापस घर आया. तब देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद कमलेश ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. जोर लगा कर दरवाजा खोला. दरवाजा खुलने के बाद कमलेश ने अंदर का नजारा देखा और आग बबूला हो गया. कमलेश की पत्नी कमला बाई पड़ोस के गांव के एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी. यह नजारा देखते ही कमलेश ने अपना आपा खो दिया. (Korba police arrested accused husband )

भिलाई में गाड़ी खड़े करने के विवाद में इतनी बड़ी घटना को दिया अंजाम

पहले युवक को दौड़ाया फिर पत्नी को मारा :पुलिस के अनुसार कमलेश ने जैसे ही अपनी पत्नी को दूसरे युवक के साथ देखा. उसने गुस्से में आकर पहले तो युवक को दौड़ाया. युवक भाग निकला, जिसके बाद कमलेश घर आया और घर में रखे हथौड़े और सिल लोढ़ा से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही कमलाबाई की मौत हो गई. जिसके बाद कमलेश शव को घर में छोड़कर फरार हो गया. (Woman murdered in Korba)

बच्चे स्कूल से लौटे तब देखा मां का शव : कमलेश अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद घर से फरार हो गया. इसके बाद तीनों बच्चे शाम 4 बजे स्कूल से लौटे. तब देखा कि मां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है. बच्चों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर वैधानिक कार्रवाई शुरू हुई. पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर ही पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति कमलेश को गिरफ्तार कर लिया.

Raipur Crime News: इश्क लड़ा कर धोखा देना पड़ सकता है भारी, पढ़ लें ये खबर

सामाजिक बैठक में भी दी गई थी समझाइश :पसान थाना प्रभारी एसके धारी ने बताया कि "कमलेश लगातार अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था. इसे लेकर दो बार सामाजिक बैठक भी हो चुकी थी और विवाहिता को समझाइश भी दी गई थी. लेकिन बात नहीं बनी, कमलेश ने जब पत्नी को दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. तब उसने गुस्से में आकर पत्नी को जान से मार दिया. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और सिल लोढ़ा भी जब्त कर लिया है. हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए, फिलहाल कमलेश को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है".

अब कैसे होगा बच्चों का भरण पोषण : इस मामले में सबसे दुखद पहलू है, 3 बच्चों की परवरिश. तीनों बच्चे फिलहाल सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे हैं. उनके सिर से मां और पिता दोनों का साया उठ चुका है. बच्चों की मां को उनके ही पिता ने मौत के घाट उतार दिया. जबकि कत्ल के आरोप में पिता अब जेल में है. ऐसे में बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा? उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इस बात पर संशय की स्थिति बनी हुई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details