कोरबा :भोजराम पटेल ने कोरबा (Korba SP) जिले के नए एसपी( पुलिस अधीक्षक)(SP Bhojram Patel) का पद संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करते वक्त उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. मीडिया से बातचीत में एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि सरकारी स्कूल से लेकर आईपीएस बनने तक का सफर आसान नहीं था. कठिन परिश्रम और तपस्या के बल पर ये मंजिल उन्होंने हासिल की है. एसपी ने कहा कि, अच्छी सोच के साथ मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं है.
जिले के पुलिस कप्तान का पद संभालते ही भोजराम पटेल ने नशाबंदी के क्षेत्र में काम करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरबा के युवाओं को नशे की लत से बचाना है. इस दिशा में वह लगातार काम करते रहेंगे. बेहतर पुलिसिंग के बल पर लोगों में सुरक्षा और विश्वास जगाएंगे. इसके लिए अपराधियों में डर पैदा करेंगे . कोरबा के युवाओं को सही दिशा देना मेरा काम रहेगा.
IPS अफसरों के तबादले: 21 जिलों के SP बदले गए, अंकिता शर्मा को ASP नक्सल ऑपरेशन की कमान
रायगढ़ के रहने वाले हैं एसपी
पत्रकारों से चर्चा में एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि वह मूलते रायगढ़ के रहने वाले हैं. उनके पिता ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे. लेकिन उन्होंने पढ़ाई-लिखाई में उनकी काफी मदद की. उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. फिर भारतीय पुलिस सेवा की परीक्षा पास कर वह आईपीएस बने.
लोगों में पैदा करेंगे विश्वास
भोजराम पटेल ने बताया कि कोरबा जिले में वह बेहतर पुलिसिंग से लोगों में विश्वास जगाएंगे. इसके अलावा अपराध पर लगाम लगाने का काम करेंगे. ताकि अपराधियों में कानून का डर पैदा हो सके. एसपी ने कहा कि अच्छी सोच के साथ मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं है.
21 जिलों के बदले गए SP
30 जून को प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग के कई अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी. इस सूची में 40 पुलिस अधिकारियों के नाम थे. सरगुजा रेंज के IG आरपी साय को हटा दिया गया. उनकी जगह बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को सरगुजा आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके साथ ही सूरजपुर, कोरिया, बालोद समेत 21 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए. रायपुर की सिटी एसपी अंकिता शर्मा को ASP नक्सल ऑपरेशन बस्तर पदस्थ किया. भोजराम पटेल को कोरबा एसपी का दायित्व सौंपा गया.