छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा मेयर ने पेश किया 846 करोड़ का बजट, नए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 50 करोड़

कोरबा नगर निगम में हंगामे के बाद बजट पेश किया (Korba mayor presented the budget)गया. महापौर ने राजकिशोर प्रसाद ने शहर के विकास के लिए 846 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान रखा.

Korba mayor presented a budget of Rs 846 crore
कोरबा महापौर ने पेश किया 846 करोड़ रुपए का बजट

By

Published : Mar 31, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 9:28 PM IST

कोरबा : वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने 846 करोड़ रुपए का बजट (Korba mayor presented the budget) पेश किया. बजट में बरबसपुर में प्रस्तावित नए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया. ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अभी शासन ने स्वीकृति नहीं दी है. लेकिन महापौर ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही स्वीकृति मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस बजट को कॉपी पेस्ट करार दिया है. बीजेपी के मुताबिक पिछले साल की तरह इस साल के काम भी पूरे नहीं होंगे.



एक वर्ष में 114 करोड़ की बढ़ोतरी : कोरबा नगर निगम में पिछले साल का बजट 732 करोड़ रुपए था. इस साल 114 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी (114 crore increase) हुई है. जिसे पक्ष और विपक्ष ने सर्वसम्मति से पारित किया . वर्तमान वर्ष के बजट में निगम के पास प्रारंभिक अवशेष 332 करोड़ रुपए हैं. जबकि वर्तमान वर्ष में सभी स्त्रोतों से 543 करोड़ रुपए की आय प्रस्तावित है. इन दोनों को मिलाकर निगम की कुल आय 875 करोड़ रुपए आंकी गई है. जबकि विकास कार्य और निगम के वेतन भत्ते समेत अन्य खर्चों को मिलाकर कुल 846 करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय बजट पेश किया गया है.

कोरबा नगर निगम

प्रत्येक वार्ड में 20 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत :वर्तमान बजट की सबसे बड़ी यूएसपी हर वार्ड के लिए 20 लाख के काम को स्वीकृत करना (20 lakh works for every ward) है. गुरुवार को निगम के सदन में इस पर मुहर लग गई है . प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य के लिए 20-20 लाख रुपए का प्रावधान मौजूदा बजट में किया गया है. नगर निगम ने पार्षद, एल्डरमैन और पूर्व पार्षदों के मानदेय को दोगुना करने का प्रस्ताव शासन को दिया था. जिसे शासन ने मंजूर कर लिया है.

अब कितना मिलेगा मानदेय :अब प्रत्येक पार्षद का मानदेय और पार्षद निधि दोगुनी कर दी गई है. जिसके अनुसार पार्षदों को मिलने वाला मानदेय 7000 से बढ़कर अब 14000 का हो जाएगा. जबकि सालाना मिलने वाली पार्षद निधि 7 लाख से बढ़कर 14 लाख की होगी. इसका लाभ व्यक्तिगत तौर पर पार्षदों को मिलेगा. जबकि पार्षद निधि का लाभ वार्ड के विकास कार्यों के तौर पर जनता को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-कोरबा नगरनिगम में विपक्षी पार्षदों का हंगामा, सामान्य सभा से पहले महापौर को थमाया लॉलीपॉप

कोरबा निगम बजट की प्रमुख बातें :

  • शहर की प्रमुख सड़कों का कायाकल्प और नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • अशोक वाटिका उद्यान का कायाकल्प करने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • सुनालिया ज्वेलर्स से रेलवे स्टेशन मार्ग पर 14 करोड़ की लागत से अंडर ब्रिज.
  • मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास 16 करोड़ की लागत से अंडर ब्रिज का निर्माण.
Last Updated : Mar 31, 2022, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details