छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर विरोध प्रदर्शन

कोरबा में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां विधायक भी मौजूद थे.

korba-congress-protests-against-rising-prices-of-petrol-and-diesel
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 6:02 PM IST

कोरबा:पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस प्रदेश में लगातार प्रदर्शन कर रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है. विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने को लेकर नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन

पढ़े-नक्सलियों का शहरी नेटवर्क: फरार आरोपी वरुण जैन गिरफ्तार, राजनांदगांव पुलिस ने कांकेर पुलिस को सौंपा

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. कोरबा के हरदीबाजार में कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पुरषोत्तम कंवर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कंवर ने कहा कि केंद्र की सरकार जिसे कोरोनाकाल में देश के लोगों को राहत पहुंचानी थी, वह सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आम लोगों को लूट रही है. उन्होंने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ कहती है कि वह गरीबी दूर करेगी पर दूसरी ओर मुनाफाखोरी करते हुए 16 लाख करोड़ रुपये टैक्स वसूले जा चुके हैं.

विरोध प्रदर्शन के दौरान कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मदनलाल राठौर, गोपाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, चंद्रहास राठौर, रमेश अहीर, कन्हैया राठौर, भैया लाल यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अलग-अलग तरीके से कर रहे प्रदर्शन

प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रायपुर में कांग्रेस के नेताओं ने साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था, वहीं NSUI के कार्यकर्ताओं ने बंद गाड़ी को रस्सियों से खींचकर विरोध जताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details