छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजस्व प्रकरण के निराकरण में उदासीनता से नाराज कलेक्टर ने तहसीलदार को थमाया नोटिस - कोरबा तहसील कार्यालय में कलेक्टर रानू साहू

कलेक्टर रानू साहू ने बरपाली तहसील कार्यालय का किया था औचक निरीक्षण जिसमे राजस्व प्रकरण के निराकरण में प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर तहसीलदार को दिया कारण बताओ नोटिस

Korba Collector Ranu Sahu
रानू साहू ने तहसीलदार को नोटिस दिया

By

Published : Mar 31, 2022, 1:40 PM IST

कोरबा: जिले की कलेक्टर रानू साहू ने बुधवार को तहसील कार्यालय बरपाली का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने फौती, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी मौके पर मौजूद तहसीलदार से ली. साथ ही आरआई और पटवारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए. रूटीन काम लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने बरपाली तहसीलदार आराधना प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

कोरबा तहसील कार्यालय में कलेक्टर रानू साहू:कलेक्टर ने फौती नामांतरण के प्रकरण के निराकरण में नियमानुसार पूरी सुनवाई नहीं करने और निराकरण के दौरान पूरी राजस्व प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर तहसीलदार आराधना प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम कोरबा को दिए. उन्होंने आरआई और पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली. लंबे समय से लंबित सीमांकन के प्रकरण के लिए राजस्व निरीक्षक करुणा मैत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

दुर्ग में धर्म विशेष का प्रचार करने पर बजरंग दल का विरोध, टॉकिज संचालक ने लिखित में मांगी माफी

10 पेशी के बाद भी नहीं किया मामले को निराकृत :तहसील कार्यालय बरपाली में कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन राजस्व प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली. जिनका निराकरण करने के लिए लंबे समय से 10 से ज्यादा पेशी के बाद भी निपटारा नहीं हुआ. इसे घोर लापरवाही मानते हुए पांच पटवारियों ममता सिंह, मंजूलता, सूरज कुमार, देवेंद्र तंवर और इशरत परवीन को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर साहू ने जन चौपाल में आए प्रकरणों का भी तुरंत निराकरण करने व अलग से रजिस्टर मेंटेन करने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details