कोरबा:जिले के पाली विकासखंड के पोंड़ी लाफा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 66 प्रवासी श्रमिकों को रखा गया है. ये सभी मजदूर महाराष्ट्र, हैदराबाद और गुजरात से कोरबा लौटे हैं.
कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था का लिया जायजा कलेक्टर किरण कौशल ने एसपी अभिषेक मीणा के साथ इस क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस सेंटर में रखे गए प्रवासी श्रमिकों से उनका हाल चाल जाना और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने से लेकर कोरोना से बचने के तरीके भी बताए.
कलेक्टर ने की श्रमिकों से बातचीत
इस दौरान ग्राम पंचायत बतरा से रोजगार की तलाश में हैदराबाद गए बाबूलाल रोहिदास ने कलेक्टर को बताया कि हैदराबाद से वे अपने 17 अन्य साथियों के साथ माजदा गाड़ी से जगदलपुर तक पहुंचे थे. जगदलपुर से पिकअप के जरिए सभी लोग कोरबा पहुंचे. जिसके बाद सीमा पर उन्हें रोककर पूछताछ के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया.
कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वहीं मजदूर ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य जांच हुई और खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था अच्छी है. इसके साथ ही अधिकारियों ने अगले 14 दिन यहीं रहने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिजली, पानी, साफ-सफाई सहित सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
पढ़ें-कोरबा: यूथ कांग्रेस ने वार्डों को किया सैनिटाइज, जरूरतमंदों को बांटा राशन
पंखे की व्यवस्था के दिए निर्देश
उन्होंने सेंटर के प्रभारी अधिकारी को गर्मी के मौसम को देखते हुए कमरों में पंखे की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में बाहर से आए हुए ये श्रमिक बाहर न जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए.
'अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा साधानों के साथ करें काम'
उन्होंने अधिकारियों को भी आवश्यकता पड़ने पर सभी सुरक्षा साधनों के साथ ही सेंटर के अंदर जाने को कहा है. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों में काम पर लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.