कोरबा:जिले के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 स्कूल में 18 दिसंबर को छात्र के पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. एक टीचर के छात्र को पीटने के मामले (viral video case of student beating korba ) को गंभीरता से लेते हुए बाल कल्याण समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस (korba Child welfare committee issued notice to DEO ) जारी किया है और पूरे मामले की जानकारी मांगी है.
बाल कल्याण समिति ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि बिना किसी शिकायत के इस मामले को स्वत: संज्ञान में ले लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही समिति ने दर्री थाना से भी पत्राचार किया है. इस विषय में अब तक की गई कार्रवाई के विषय में जानकारी मांगी है. इससे पहले कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन (Korba Parents Association) और छात्र संगठन ने भी आवाज उठाई थी. उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई (Action against the accused teacher) नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों ने भी कड़े आंदोलन की बात कही थी.
केंद्रीय विद्यालय कोरबा में छात्र को पीटते टीचर का वीडियो वायरल