कोरबा: छत्तीसगढ़ के विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल 1 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेंगे. ETV भारत ने इस बजट को लेकर शहर के आमोखास से उनकी उम्मीदों को जानने की कोशिश की.
जिले को राज्य की ऊर्जाधानी कहा जाता है. इस ऊर्जाधानी के लोग सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से अब भी जूझ रहे हैं. जर्जर सड़क लोगों के लिए परेशानी बन गया है. जिले में प्रदूषण का बढ़ता दायरा भी लोगों के लिए चिंता का विषय है.
बजट से उम्मीदें: एजुकेशन सेक्टर को बजट में वृद्धि की उम्मीद
बजट से ऊर्जाधानी की उम्मीदें
- किसान और मजदूरों के हालात बदलने वाला बजट हो.
- स्वास्थ्य सुविधाओं को किया जाए सुदृढ़
- अस्पतालों में सस्ता हो इलाज
- जिले में प्रदूषण नियंत्रण पर किया जाए काम
- उद्योगों में क्षेत्रीय युवाओं की दी जाएगी प्राथमिकता
- सड़क मरम्मत का किया जाए काम
- नई सड़कों का किया जाए विस्तार
- बेरोजगारों को दिया जाए भत्ता
- हर घर में नल की सुविधा
- मजदूरों के वेतन का किया जाए प्रावधान
- स्कूल में टीचर्स की कमी दूर की जाए
ETV भारत की चौपाल में लोगों ने खुलकर यह मांग की कि सीएम जो बजट पेश करेंगे, उसमें मजदूर और किसानों की बात होनी चाहिए. लोग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मांग कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का बजट जिक्र होना चाहिए. अब देखना होगा की कोरबा के लोगों की इस उम्मीद को सरकार बजट में पूरा कर पाती है या नहीं.