छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बजट से उम्मीदें: उद्योगों में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग - Chhattisgarh budget

भूपेश सरकार 1 मार्च को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने जा रही है. बजट से लोगों को खासी उम्मीदें हैं. ETV भारत ने आगामी बजट को लेकर प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा के लोगों से बातचीत की और उनसे जानने की कोशिश की कि उन्हें बजट से क्या उम्मीद है.

kobra-local-people-demand-jobs-in-factories-in-budget
बजट से ऊर्जाधानी की उम्मीदें

By

Published : Feb 28, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 9:09 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल 1 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेंगे. ETV भारत ने इस बजट को लेकर शहर के आमोखास से उनकी उम्मीदों को जानने की कोशिश की.

बजट से लोगों की उम्मीदें

जिले को राज्य की ऊर्जाधानी कहा जाता है. इस ऊर्जाधानी के लोग सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से अब भी जूझ रहे हैं. जर्जर सड़क लोगों के लिए परेशानी बन गया है. जिले में प्रदूषण का बढ़ता दायरा भी लोगों के लिए चिंता का विषय है.

बजट से उम्मीदें: एजुकेशन सेक्टर को बजट में वृद्धि की उम्मीद

बजट से ऊर्जाधानी की उम्मीदें

  • किसान और मजदूरों के हालात बदलने वाला बजट हो.
  • स्वास्थ्य सुविधाओं को किया जाए सुदृढ़
  • अस्पतालों में सस्ता हो इलाज
  • जिले में प्रदूषण नियंत्रण पर किया जाए काम
  • उद्योगों में क्षेत्रीय युवाओं की दी जाएगी प्राथमिकता
  • सड़क मरम्मत का किया जाए काम
  • नई सड़कों का किया जाए विस्तार
  • बेरोजगारों को दिया जाए भत्ता
  • हर घर में नल की सुविधा
  • मजदूरों के वेतन का किया जाए प्रावधान
  • स्कूल में टीचर्स की कमी दूर की जाए

ETV भारत की चौपाल में लोगों ने खुलकर यह मांग की कि सीएम जो बजट पेश करेंगे, उसमें मजदूर और किसानों की बात होनी चाहिए. लोग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मांग कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का बजट जिक्र होना चाहिए. अब देखना होगा की कोरबा के लोगों की इस उम्मीद को सरकार बजट में पूरा कर पाती है या नहीं.

Last Updated : Feb 28, 2021, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details