छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में दो साल बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर होली मिलन समारोह - राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर होली मिलन समारोह

Holi Milan program at Jaisingh Agarwal house: कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.

Jaisingh Agarwal house in Korba
जयसिंह अग्रवाल के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम

By

Published : Mar 18, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 6:57 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस के प्रकोप से दो साल बाद होली में रौनक देखने को मिल रही है. लोग अपने घरों से निकलकर रंगों के त्यौहार का लुत्फ उठा रहे हैं. प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर भी दो साल बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों समर्थक मंत्री निवास पर जुटे. मंत्री ने इस अवसर पर ETV भारत से खास बातचीत की (Jaisingh Agarwal exclusive conversation with ETV bharat). उन्होंने कहा कि बीते दो सालों में त्यौहार की रंगत फीकी पड़ गई थी. लेकिन इस साल होली में रौनक देखने को मिल रही है.

जयसिंह अग्रवाल के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में नई तहसीलों का गठन बड़ी उपलब्धि
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 'बीते 2 वर्ष से हम होली का त्यौहार नहीं मना पा रहे थे. इस साल समर्थकों के साथ होली का त्योहार मनाने का निर्णय लिया. सुबह से ही समर्थक मेरे निवास पर आ रहे हैं. हम होली का त्यौहार मना रहे हैं'. बीते साढ़े 3 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धि के सवाल पर मंत्री ने कहा कि 'पूरे प्रदेश में 79 तहसीलों का गठन किया है. यह आजादी के बाद प्रदेश में नई तहसील गठन की सबसे बड़ी संख्या है. शासन के विकेंद्रीकरण की दिशा में यह सबसे बड़ा काम है. 5 नए जिले भी बनाए गए हैं, आने वाले समय में और भी काम करेंगे'

होली में सीएम भूपेश बघेल का दिखा अलग रंग, नाती संग नगाड़ा बजाकर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं


'कोरबा में अधूरी सड़कों का काम होगा पूरा'
खास तौर पर अपने विधानसभा व कोरबा जिले के विकास के लिए खास योजनाओं के सवाल पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिले में प्रदेश भर में सर्वाधिक 7 नई तहसीलों का गठन किया गया है. हाल ही में भैसमा और दीपका को भी तहसील बना दिया गया है. अधूरी सड़कों का टेंडर पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा. चुनाव के लिए डेढ़ साल बचे हैं. प्रयास यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा विकास का काम कराया जाए'.

Last Updated : Mar 18, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details