कोरबा:राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(Intuc) के नाम से 3 मजदूर संगठन देश में कार्यरत हैं. इनमें से एक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे (INTUC state president Deepak Dubey ) कोरबा के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों को संबोधित किया और बालको के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला (movement against balco). कोरबा में बालको की विद्युत व एल्युमिनियम उत्पादन इकाइयां स्थापित हैं. दुबे ने आरोप लगाया कि बालको कोरबा में सामंतवादी सोच के साथ काम कर रहा है. गलत तरीके से जमीन कब्जा करने के साथ ही लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्थानीय बेरोजगारी भी बढ़ रही है. दुबे ने 27 अक्टूबर को आंदोलन की बात कही है.
बालको पर लगाए गंभीर आरोप
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दुबे ने बालको पर कई गंभीर आरोप (allegation against balco )लगाये. उन्होंने बालको पर गलत तरीके से जमीन हथियाने के साथ ही बढ़ते प्रदूषण के लिए इसकी इकाइयों को जिम्मेदार ठहराया. बाहर के लोगों को नियोजित करने और पर्यावरणीय नियमों की अवहेलना कर लगातार प्रदूषण के लिए बालको को दुबे ने आड़े हाथ लिया. उन्होंने यह भी कहा कि बालको ने सार्वजनिक सड़कों को भी बिना शासन और प्रशासन की अनुमति के बंद कर दिया है. बालको कोरबा जिले में इस तरह से अपने पांव पसार रहे है, जैसे कभी ईस्ट इंडिया कंपनी काम किया करती थी. दीपक दुबे ने यह भी कहा कि बालको की मनमानी के विरोध में 27 अक्टूबर को वृहद आंदोलन किया जाएगा. जिसमें बड़ी तादाद में इंटक के मजदूर कार्यकर्ता शामिल होंगे.