छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा जिले में तीन नई तहसीलों का शुभारंभ, किसान न्याय योजना की चौथी किस्त भी जारी - Inauguration of three new tehsils in Korba district

सीएम भूपेश बघेल ने कोरबा जिले को तीन नई तहसीलों की सौगात (Inauguration of three new tehsils in Korba district) दी है.गुरुवार को वर्चुअल कार्यक्रम के तहत सीएम ने तहसीलों का शुभारंभ किया.

कोरबा जिले में तीन नई तहसीलों का शुभारंभ
कोरबा जिले में तीन नई तहसीलों का शुभारंभ

By

Published : Apr 1, 2022, 5:27 PM IST

कोरबा : सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार शाम वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान राज्य के किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और भूमिहीन मजदूर परिवारों के बैंक खाते में लगभग 1125 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए (Fourth installment of Kisan Nyay Yojana released ). सुदृढ़ प्रशासन के लिए चार नए अनुभाग और कोरबा जिले में तीन नये तहसीलों अजगरबहार, बरपाली और पसान का शुभारंभ किया. इस दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत 16 मार्च से 30 मार्च तक जिले के 762 हितग्राहियों द्वारा दो हजार 782 क्विंटल गोबर दो रूपए की दर से बेचा गया. इसके एवज में उनके खाते में पांच लाख 56 हजार 414 रुपये मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के जरिए अंतरित किया गया.

किसान न्याय योजना की चौथी किस्त भी जारी: कोरबा ज़िले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 32 हजार 591 किसानों के बैंक खातों में चौथे किश्त की राशि 15 करोड़ पांच लाख रूपये मुख्यमंत्री ने दी. खरीफ वर्ष 2020-21 में जिले के किसानों ने समर्थन मूल्य पर कुल 13 लाख 52 हजार 710 क्विंटल धान बेचा था. इस प्रकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अन्तर्गत जिले के किसानों को चार किश्तों में कुल 81 करोड़ 16 लाख 25 हजार रूपये किसानों के बैंक खातों में (Fourth installment of Kisan Nyay Yojana released)अंतरित की गई है.

महिला स्व-सहायता समूहों को भी राशि जारी :इसी प्रकार 1 से 30 मार्च तक खाद विक्रय के लिए स्वसहायता समूह एवं गौठान समितियों को राशि का भुगतान किया गया. जिले के 58 स्वसहायता समूह एवं गौठान समितियों को खाद विक्रय की लाभांश राशि के रूप में 06 लाख 55 हजार 32 रूपये और गौठान समितियों को नौ लाख 31 हजार 916 रूपये की राशि अंतरित की गई. ज़िले के चारों नगरीय निकायों में अब मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार किया जा रहा है. इसके तहत एक मेडिकल मोबाइल यूनिट (a medical mobile unit) जिले को मिली है.

ये भी पढ़ें-कोरबा मेयर ने पेश किया 846 करोड़ का बजट, नए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 50 करोड़

तेंदूपत्ता राशि का भी भुगतान :इस मौके पर शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिले के 50 हितग्राहियों को कुल 72 लाख 45 हजार रूपए की राशि मिली. इसमें कोरबा वन मण्डल के अन्तर्गत 31 हितग्राहियों को कुल 44 लाख पांच हजार रूपये और कटघोरा वन मण्डल के अन्तर्गत 19 हितग्राहियों को 28 लाख 40 हजार रूपये की सहायता राशि शामिल है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details