कोरबा : सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार शाम वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान राज्य के किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और भूमिहीन मजदूर परिवारों के बैंक खाते में लगभग 1125 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए (Fourth installment of Kisan Nyay Yojana released ). सुदृढ़ प्रशासन के लिए चार नए अनुभाग और कोरबा जिले में तीन नये तहसीलों अजगरबहार, बरपाली और पसान का शुभारंभ किया. इस दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत 16 मार्च से 30 मार्च तक जिले के 762 हितग्राहियों द्वारा दो हजार 782 क्विंटल गोबर दो रूपए की दर से बेचा गया. इसके एवज में उनके खाते में पांच लाख 56 हजार 414 रुपये मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के जरिए अंतरित किया गया.
किसान न्याय योजना की चौथी किस्त भी जारी: कोरबा ज़िले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 32 हजार 591 किसानों के बैंक खातों में चौथे किश्त की राशि 15 करोड़ पांच लाख रूपये मुख्यमंत्री ने दी. खरीफ वर्ष 2020-21 में जिले के किसानों ने समर्थन मूल्य पर कुल 13 लाख 52 हजार 710 क्विंटल धान बेचा था. इस प्रकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अन्तर्गत जिले के किसानों को चार किश्तों में कुल 81 करोड़ 16 लाख 25 हजार रूपये किसानों के बैंक खातों में (Fourth installment of Kisan Nyay Yojana released)अंतरित की गई है.