कोरबा: एक तरफ वट सावित्री पूजा कर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक महिला की मांग सूनी हो गई. पति से विवाद के बाद महिला अपने मायके चली गई थी. जिसके बाद पति ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Husband died by suicide in Korba)
Korba Crime News: कोरबा में वट सावित्री व्रत के दिन पत्नी की उजड़ी मांग - Korba crime news
Husband died by suicide in Korba: कोरबा में दांपत्य जीवन से नाखुश एक पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जांजगीर में लव मैरिज के बाद दहेज की डिमांड करने वाले पति का हुआ ये हाल
मृतक विनय दास के भाई ने बताया उसने 3 महीने पहले एक युवती से प्रेम विवाह किया था. लेकिन विवाह के कुछ ही दिनों के बाद से उनके संबंध में खटास आना शुरू हो गया. आए दिन उनके बीच विवाद होता रहता था. कुछ दिन पहले भी विनय का विवाद उसकी पत्नी से हुआ. जिसके बाद से उसकी पत्नी मायके चली गई. फोन में भी दोनों के बीच विवाद होता था. युवक अपने दांपत्य जीवन से सुखी नहीं था. शायद इसी कारण से बड़ा भाई परेशान था और उसने ये घातक कदम उठा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.