कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अस्पताल में इलाज करा रहे एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका पर जहर देने का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड अब उससे पीछा छुड़ाना चाहती है. लिहाजा उसने शराब में जहर मिलाकर उसे दे दिया. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है. युवक ने सीएसईबी चौकी में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की बात कही हैं. (Girlfriend accused of poisoning in Korba )
ये है पूरा मामला : पूरी घटना 22 जुलाई शुक्रवार की है. शहर के एसएस प्लाजा स्थित निजी कंपनी में काम करने वाले युवक का आरोप है कि उसकी "प्रेमिका ने शराब में चूहा मार दवा मिलाकर मारने की कोशिश की."युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. हालांकि पुलिस ने जांच के बाद ही युवक के आरोपों के पुष्टि होने की बात कही है. जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मिले मेमो के आधार पर युवक का बयान दर्ज किया गया है. युवक ने बताया "वो शादी शुदा है. लेकिन 6 साल से वह अपनी पत्नी से अलग रहता है. एक महीने पहले लड़की से मुलाकात हुई. दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन अब लड़की किसी और से सगाई कर रही है. जैसे ही इस बात का पता चला मैंने लड़की को मिलने बुलाया. हमारी मुलाकात सीएसईबी चौकी (Korba CSEB Chowki police action ) क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा स्टेडियम में हुई."