छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Korba Crime News: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड पर शराब में जहर मिलाने का लगाया आरोप - Korba Crime News

Korba Crime News: कोरबा में एक शादीशुदा युवक को नाबालिग से पहले प्रेम हुआ. युवक के अनुसार दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लड़की उसे अनदेखा कर रही थी. पूछने पर लड़की ने सगाई होने की बात बताई. इसी दौरान युवक ने लड़की को मिलने बुलाया. मिलने के दौरान युवक ने लड़की पर शराब में जहर देकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

Girlfriend accused of poisoning in Korba
कोरबा में युवक ने प्रेमिका पर लगाया जान से मारने का आरोप

By

Published : Jul 25, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 1:02 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अस्पताल में इलाज करा रहे एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका पर जहर देने का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड अब उससे पीछा छुड़ाना चाहती है. लिहाजा उसने शराब में जहर मिलाकर उसे दे दिया. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है. युवक ने सीएसईबी चौकी में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की बात कही हैं. (Girlfriend accused of poisoning in Korba )

कोरबा में युवक ने प्रेमिका पर लगाया जान से मारने का आरोप

ये है पूरा मामला : पूरी घटना 22 जुलाई शुक्रवार की है. शहर के एसएस प्लाजा स्थित निजी कंपनी में काम करने वाले युवक का आरोप है कि उसकी "प्रेमिका ने शराब में चूहा मार दवा मिलाकर मारने की कोशिश की."युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. हालांकि पुलिस ने जांच के बाद ही युवक के आरोपों के पुष्टि होने की बात कही है. जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मिले मेमो के आधार पर युवक का बयान दर्ज किया गया है. युवक ने बताया "वो शादी शुदा है. लेकिन 6 साल से वह अपनी पत्नी से अलग रहता है. एक महीने पहले लड़की से मुलाकात हुई. दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन अब लड़की किसी और से सगाई कर रही है. जैसे ही इस बात का पता चला मैंने लड़की को मिलने बुलाया. हमारी मुलाकात सीएसईबी चौकी (Korba CSEB Chowki police action ) क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा स्टेडियम में हुई."

जांजगीर चांपा लव सेक्स और धोखा, आरोपी गिरफ्तार

"प्रेमिका ने शराब में मिलाया जहर":युवक ने बताया "प्रेमिका से मिलने के दौरान प्रेमी अपने साथ शराब और डिस्पोजल ग्लास लेकर पहुंचा. लड़की ने कहा कि कुछ खाने को लेकर आओ. मैं स्टेडियम के पास कुछ लाने गया. वहां से जाने के बाद लड़की ने शराब में जहर मिला दिया. जिसे पीते ही मैं बेहोश होकर गिर पड़ा. इस दौरान मैंने खुद को उठाने को कहा. लेकिन उसने ये कहते हुए छोड़ दिया कि "अब तेरा समय आ गया है. मैंने तेरे शराब में जहर मिला दिया है, मैं जिससे चाहूं शादी कर सकती हूं. " ये कहते हुए वो वहां से भाग निकली.

किसी तरह पहुंचा अस्पताल : युवक ने बताया "वह अस्पताल कैसे पहुंचा. उसे याद नहीं है. सुबह उठा तो पता चला कि जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती हूं." होश में आते ही युवक जिला अस्पताल से भागकर घटना स्थल से संबंधित सीएसईबी चौकी पहुंचा. पुलिस में शिकायत की.

जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे आरोप :सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया "एक युवक चौकी आया हुआ था. जिसका उसी की गर्लफ्रेंड के साथ विवाद होना बताया है. जिला अस्पताल चौकी से बयान मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी. युवक के आरोप में कितनी सत्यता है. इसका खुलासा जांच के बाद होगा."

Last Updated : Jul 25, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details