छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में नशे में धुत बाइक सवारों ने युवती की ली जान - korba latest news

girl died in road accident in korba: कोरबा में होली के दौरान नशे में डूबे युवकों के कारण एक युवती की मौत हो गई. जानिए कैसे.

girl died in road accident in korba
कोरबा में सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

By

Published : Mar 20, 2022, 9:54 AM IST

कोरबा:बीती रात शहर के बीच घंटाघर के पास एमपी नगर में हुए सड़क हादसे में एक युवती की जान चली गई. मृतक युवती रविशंकर नगर से अपने घर राजेन्द्र प्रसाद नगर जा रही थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक सवार से स्कूटी की भिड़ंत हो गई. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया. जहां युवती ने दम तोड़ दिया. मृतक युवती राजेन्द्र प्रसाद नगर निवासी सेजल राखोडें है. (girl died in road accident in korba )

Kanker PG College professor arrested: कांकेर में प्रोफेसर ने छात्रा को बंधक बनाकर किया छेड़छाड़

कोरबा में सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

CG 12 BE 8649 नंबर की पल्सर बाइक में तीन युवक सवार थे. तीनों नशे में बताए जा रहे थे. दूसरी तरफ CG 12 AN 7949 नंबर की स्कूटी से युवती अपने घर जा रही थी. इसी दौरान पल्सर सवार युवकों की टक्कर से युवती गंभीर घायल हो गई. भिड़ंत के बाद बाइक में सवार दो लोग फरार हो गए. बाइक में पीछे बैठे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घायल युवती को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details