कोरबा:बीती रात शहर के बीच घंटाघर के पास एमपी नगर में हुए सड़क हादसे में एक युवती की जान चली गई. मृतक युवती रविशंकर नगर से अपने घर राजेन्द्र प्रसाद नगर जा रही थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक सवार से स्कूटी की भिड़ंत हो गई. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया. जहां युवती ने दम तोड़ दिया. मृतक युवती राजेन्द्र प्रसाद नगर निवासी सेजल राखोडें है. (girl died in road accident in korba )
Kanker PG College professor arrested: कांकेर में प्रोफेसर ने छात्रा को बंधक बनाकर किया छेड़छाड़