कोरबा :उरगा थाना क्षेत्र में युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर (Korba Suicide Case) अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवती की दो हफ्ते बाद शादी होने वाली थी.लेकिन शादी से पहले ही उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवती ने ये कदम क्यों उठाया इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं ये भी बात सामने आई है कि जिस वक्त युवती ट्रेन के सामने कूदी (Girl jumps in front of train in Urga ) वो अपने होने वाले पति से वीडियो कॉल में बात कर रही थी.
कैसे हुई घटना :करतला विकासखंड के गांव जामपानी में रहने वाली 23 वर्षीय अन्नपूर्णा पटेल रविवार को ही अपने घर से कपड़े सिलवाने का नाम लेकर रवाना हुई थी. इसके बाद देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. युवती जिस साइकिल पर सवार होकर घर से निकली थी.वह मड़वारानी में मिली. अगले दिन दिन सोमवार को सूचना मिली कि उरगा-कोरबा के बीच एक युवती का शव रेलवे ट्रैक (girl commits suicide in korba) के किनारे पड़ा हुआ है. परिजनों ने अन्नपूर्णा के तौर पर इसकी पहचान की है.