कोरबा :जिला प्रशासन ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान पिछले आदेश को संशोधित कर कुछ दुकानों को निर्धारित समय दिया है. फल, सब्जी व्यापारियों को ठेले पर सामान लेकर होम डिलीवरी करने की छूट दी गई है. कई सब्जी और फल व्यवसायी होम डिलीवरी करने के बजाय ठेला लगाकर इसे बेच रहे थे. गुरुवार को SDM के निर्देश पर कटघोरा तहसीलदार और CMO कटघोरा की टीम ने शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चालान काटा. इस दौरान टीम ने कुल 11 हजार का चालाना काटा.
कोरबा पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 45 लोगों पर की कार्रवाई, 42 बाइक जब्त
लॉकडाउन के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
न्यू बस स्टैंड के सामने स्थायी तौर पर ठेला लगाकर फल और सब्जियों को बेचा जा रहा था. जबकि इसके पहले कई बार दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर गुरुवार को तहसीलदार और CMO ने चालानी कार्रवाई करते हुए सामान जब्त कर लिया. लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य भी प्रतिबंधित है. इस दौरान सामान की लोडिंग और अनलोडिंग का समय निर्धारित है. वार्ड नंबर-9 में चल रहे निर्माण कार्य कराने पर प्यारेलाल अग्रवाल और किराना व्यापारी मुकेश अग्रवाल पर चालानी कार्रवाई की गई.