छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर फल जब्त कर कोरोना संक्रमितों को बांटा गया - Action on vegetable traders in Katghora

लॉकडाउन की गाइडलाइन को तोड़कर दुकान लगाने वाले फल, सब्जी व्यापारियों, बिना अनुमति निर्माण कार्य कराने वालों और किराना दुकानदारों पर नगर पालिका और राजस्व की टीम ने कार्रवाई की है. प्रशासन की यह टीम लगातार शहर में घूम-घूमकर नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है. इस दौरान टीम ने फलों को जब्त कर लिया और उसे कोरोना संक्रमितों में बांट दिया.

fruit seized in challan action was distributed to corona infected in katghora korba
संक्रमित मरीजों को किया फल वितरित

By

Published : May 7, 2021, 12:37 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:27 PM IST

कोरबा :जिला प्रशासन ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान पिछले आदेश को संशोधित कर कुछ दुकानों को निर्धारित समय दिया है. फल, सब्जी व्यापारियों को ठेले पर सामान लेकर होम डिलीवरी करने की छूट दी गई है. कई सब्जी और फल व्यवसायी होम डिलीवरी करने के बजाय ठेला लगाकर इसे बेच रहे थे. गुरुवार को SDM के निर्देश पर कटघोरा तहसीलदार और CMO कटघोरा की टीम ने शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चालान काटा. इस दौरान टीम ने कुल 11 हजार का चालाना काटा.

संक्रमित मरीजों को किया फल वितरित

कोरबा पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 45 लोगों पर की कार्रवाई, 42 बाइक जब्त

लॉकडाउन के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

न्यू बस स्टैंड के सामने स्थायी तौर पर ठेला लगाकर फल और सब्जियों को बेचा जा रहा था. जबकि इसके पहले कई बार दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर गुरुवार को तहसीलदार और CMO ने चालानी कार्रवाई करते हुए सामान जब्त कर लिया. लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य भी प्रतिबंधित है. इस दौरान सामान की लोडिंग और अनलोडिंग का समय निर्धारित है. वार्ड नंबर-9 में चल रहे निर्माण कार्य कराने पर प्यारेलाल अग्रवाल और किराना व्यापारी मुकेश अग्रवाल पर चालानी कार्रवाई की गई.

जब्त फलों को कोरोना संक्रमितों को किया वितरित

तहसीलदार और CMO के निर्देश पर नगर पालिका ने जब्त फलों को कोरोना संक्रमितों के घर में वितरित किया. तहसीलदार और CMO लगातार दुकानदारों को दुकान न लगाने की समझाइश दे रहे हैं. लगातार समझाइश के बाद भी बात नहीं मानने पर प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अमला सख्ती बरत रहा है. नगर क्षेत्र में फल सब्जी बेचने वालों पर भी निगरानी की जा रही है. एसडीएम के निर्देश के बाद संक्रमण रोकने के लिए फल और सब्जी ठेले वालों को वार्डों का विभाजन किया गया है. सब्जी बेचने वालों को निर्धारित गली-मोहल्ले में ही फल और सब्जी बेचने हिदायत दी गई है. CMO ने बताया कि नियम तोड़कर सामान बेचने वाले कुछ व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही फल और सब्जी विक्रेताओं को वार्डों में घूम-घूमकर फल होम डिलीवरी करने की अनुमति है, न कि किसी एक जगह पर ठेला लगाकर इसे बेचने की अनुमति है. शासन की गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : May 7, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details