कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रशासन की तरफ से निःशुल्क बीपी, शुगर जांच कैम्प का आयोजन किया गया. कैंप में 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के बीपी और शुगर की जांच की गई. जांच कैंप का आयोजन पूरे कोरबा जिले में किया गया. जिला स्तरीय बीपी- शुगर जांच कैंप में 34 हजार 144 लोगों का ब्लड प्रेशर और 34 हजार 80 लोगों की शुगर की जांच की गई. (free BP Sugar Test Camp in Korba )
कोरबा में फ्री बीपी शुगर जांच शिविर:कोरबा प्रशासन की तरफ से निशुल्क शुगर बीपी जांच कैंप के आयोजन का मकसद लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था. जिले में 201 जांच केन्द्र बनाये गये थे. शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्रों, सामाजिक भवन, गार्डन, शासकीय कार्यालयों और लोगों की सुलभ पहुंच के लिए अन्य जगहों पर कैंप का आयोजन किया गया. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य केन्द्रों में कैंप लगाए गए. जांच केन्द्र में बीपी, शुगर की जांच करने के लिए मेडिकल टीम मौजूद रही. जांच कराने वाले लोगों का रिकॉर्ड मेन्टेन भी किया गया. इस दौरान पूरे जिले में 3031 लोगों को लो बीपी से ग्रसित होना पाया गया. इसमे 901 नए और 2130 पुराने मरीज शामिल हैं. 2390 लोगों में शुगर की पुष्टि हुई. इसमें 643 नए 1747 पुराने मरीज शामिल है.