कोरबा: बीती रात एसईसीएल गेवरा परियोजना कि कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. नया एमडी सब स्टेशन से अटैच ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. जिसमें से आधे घंटे तक लपटें उठती रहीं. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रांसफार्मर में पहले तो आग लगी, इसके बाद आतिशबाजी की तरह विस्फोट होने लगा. ऐसा लग रहा था, जैसे दशहरा में रावण को आग लगाया गया हो. आधे घंटे तक ट्रांसफार्मर से आतिशबाजी हो रही थी. जिसके बाद पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई. (short circuit in SECL Colony Korba )
पूरे कॉलोनी में छा गया अंधेरा :कॉलोनी में आसपास मौजूद लोग ट्रांसफार्मर से उठती आग को देख सकते में आ गए. बिजली के तार से चिंगारी उठ रही थी और कुछ देर बाद एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. विस्फोट होने लगे. जिसके बाद गेवरा परियोजना के विद्युत विभाग कार्यालय में भी इसकी जानकारी दी गई. उसके बाद पूरे क्षेत्र की बिजली बंद हो गई. जहां ट्रांसफार्मर में आग लगी थी. वह मुख्य सड़क से लगा हुआ इलाका है. इस घटना को देख लोग सड़क पर ही ठहर गए थे. कुछ समय के लिए वाहनों की गति थम गई थी. (Short circuit in SECL Gevra Project Colony)