छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में अगस्त के महीने में जला रावण - एसईसीएल गेवरा परियोजना कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट

short circuit in SECL Colony Korba: कोरबा में एसईसीएल कॉलोनी में शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि वहां से गुजरने वाला हर कोई हैरान रह गया. (Transformer fire in Korba )

short circuit in SECL Colony Korba
कोरबा में एसईसीएल कॉलोनी में शार्ट सर्किट

By

Published : Aug 9, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:18 AM IST

कोरबा: बीती रात एसईसीएल गेवरा परियोजना कि कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. नया एमडी सब स्टेशन से अटैच ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. जिसमें से आधे घंटे तक लपटें उठती रहीं. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रांसफार्मर में पहले तो आग लगी, इसके बाद आतिशबाजी की तरह विस्फोट होने लगा. ऐसा लग रहा था, जैसे दशहरा में रावण को आग लगाया गया हो. आधे घंटे तक ट्रांसफार्मर से आतिशबाजी हो रही थी. जिसके बाद पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई. (short circuit in SECL Colony Korba )

कोरबा में एसईसीएल कॉलोनी में शार्ट सर्किट

पूरे कॉलोनी में छा गया अंधेरा :कॉलोनी में आसपास मौजूद लोग ट्रांसफार्मर से उठती आग को देख सकते में आ गए. बिजली के तार से चिंगारी उठ रही थी और कुछ देर बाद एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. विस्फोट होने लगे. जिसके बाद गेवरा परियोजना के विद्युत विभाग कार्यालय में भी इसकी जानकारी दी गई. उसके बाद पूरे क्षेत्र की बिजली बंद हो गई. जहां ट्रांसफार्मर में आग लगी थी. वह मुख्य सड़क से लगा हुआ इलाका है. इस घटना को देख लोग सड़क पर ही ठहर गए थे. कुछ समय के लिए वाहनों की गति थम गई थी. (Short circuit in SECL Gevra Project Colony)

कोरबा में हर घर तिरंगा अभियान के बीच खंभों पर लगे तिरंगा लाइट की बत्ती गुल

बरसात से अक्सर देखने को मिलते हैं इस तरह के नजारे :एसईसीएल की कॉलोनी हो या ऊर्जाधानी का अन्य कोई इलाका। बरसात के मौसम में ट्रांसफार्मर या बिजली के खंभों से आग लगने की घटनाएं, अक्सर देखने को मिलते हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारी अक्सर तारों को खुला छोड़ देते हैं। जब बरसात का पानी इन पर पड़ता है, तो शॉर्ट सर्किट की स्थिति बन जाती है। जिसके कारण अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं.

हादसे की भी संभावना :मौजूदा मामले में एसईसीएल की गेवरा परियोजना के कॉलोनी में यह घटना घटी है। जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर से आग की लपटें उठ रही थी। वह मुख्य सड़क से लगा हुआ इलाका है। आसपास रिहायशी इलाका है, जिससे दुकान और घरों में आग लगने की भी संभावना थी। जब तक ट्रांसफार्मर से विस्फोट हो रहा था। लोग बेहद डरे हुए थे, हालांकि कुछ समय बाद आग बुझ गई और कर्मचारियों ने आकर मोर्चा संभाला।

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details