कोरबा : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोरबा में न्यायाधीश श्रीनिवास तिवारी के फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा दी है. लगभग 2 साल पहले 2019 में दुष्कर्म की वारदात की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. कोर्ट में अपराध सिद्ध होने के बाद आरोपी को 2 अलग-अलग मामलों में 4 और 20 साल की सजा दी गई है.
दोषी को दी गई दोनों सजा साथ-साथ चलेगी. आरोपी को 20 साल का कारावास भोगना होगा. जांजगीर जिले के शिवरीनारायण के रहौद का रहने वाला राहुल जांगड़े अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को परेशान करता था.नाबालिग को राहुल से बचाने के लिए परिजन उसे कोरबा के उरगा थाना के अंतर्गत कुकरीचोली में अपने रिश्तेदार के घर ले गए थे. राहुल भी वहां पहुंच गया था जहां उसने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले भागा था जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
कटघोरा में सड़क चौड़ीकरण में लापरवाही, मिट्टी के इस्तेमाल से बढ़ी फिसलन