छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दूसरे राज्य से लौटा था युवक, पूरे परिवार को भेजा गया रामपुर क्वाॅरेंटाइन सेंटर - रामपुर कोरोना संक्रमित

दूसरे राज्य से आया हुआ युवक क्वाॅरेंटाइन सेंटर में रहने के बजाए अपने घर चल गया. प्रशासन की टीम ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिवार को क्वाॅरेंटाइन सेंटर भेज दिया.

Rampur Quarantine Center
रामपुर क्वाॅरेंटाइन सेंटर

By

Published : May 25, 2020, 8:37 AM IST

कोरबा: जिले के ग्राम कुकरीचोली में बाहर से आया युवक क्वाॅरेंटाइन सेंटर जाने के बजाए अपने घर में रुक गया, लेकिन कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखने पर वह अगले दिन क्वाॅरेंटाइन सेंटर गया. इस बात की सूचना जब प्रशासन को मिली तो टीम ने युवक के साथ-साथ पूरे परिवार को क्वाॅरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इसके बाद घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया.

इतना ही नहीं मौके पर तहसीलदार, कोटवार सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है. ग्राम पंचायत कुकरीचोली में ड्यूटी पर लगे पंचायत सचिव सावित्री ने बताया कि शनिवार रात एसडीएम और तहसीलदार, पटवारी ने युवक एल्विन तिग्गा के मकान को सैनिटाइजर किया. फिलहाल परिवार के पांचों सदस्यों को जांच के लिए सैंपल भी ले लिया गया है.

पढ़ें : आरामदायक डिजाइन ही लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर सकता है

इन सभी परिवारों को मदनपुर के क्वाॅरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. इस बीमारी को देखते हुए प्रशासन की टीम ने पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया. मोहल्ले के लोगों को सेल्फ क्वाॅरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है. एल्विन तिग्गा के मकान को और पूरे मोहल्ले के रास्ते को बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया.

बता दें कि अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को सबसे पहले क्वाॅरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रुकना जरूरी है. इसके बाद ही वे अपने घर जा सकते हैं. ये आदेश राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details