कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका खदान के भीतर सुरक्षा कर्मियों को पत्थर से मारने और दौड़ा कर पीटने वाले 3 पत्थरबाज डीजल चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. यह घटना 22 और 23 जून की दरमियानी रात की है. जिसमें सब इंस्पेक्टर रैंक के एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी बीके सिंह घायल हैं. जिनका अपोलो में इलाज चल रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसमें बताया था कि कैसे सूरज ढलते ही खदान में डीजल माफियाओं का राज कायम हो जाता है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एसईसीएल के सुरक्षा विभाग में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ रामप्रवेश की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (Diesel thief arrested in Korba)
सहायक उप निरीक्षक ने दोपहर में थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर :बीती रात डीजल चोरों के हमले में घायल बीके सिंह बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक रामप्रवेश आधी रात के समय गश्त पर मौजूद थे. रामप्रवेश साह ने पुलिस को एक लिखित आवेदन पत्र दिया. जिसमें बताया कि दीपका खदान पेट्रोलिंग प्रभारी बी के सिंह और CISF के साथ रात में पेट्रोलिंग पर निकले थे. पेट्रोलिंग पार्टी को डीजल चोरी की सुचना मिली कि सावेल नंबर 29 के समीप डीजल चोरी हो रही है. सूचना पर SECL सुरक्षा कर्मियों के साथ CISF गार्ड मौक़े पर रवाना हुए. उस दौरान शशि और सन्नी के साथ अन्य आरोपी डोज़र से डीजल की चोरी कर रहे थे. जिन्हे पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी दौड़ाए जो भागते हुए सुरक्षा कर्मियों पर गाली देते हुए पत्थर फेंक कर मारने लगे. जिससे सुरक्षा उपनिरक्षक बीके सिंह के पैर में चोट लग गई.