छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में लगातार बारिश का असर: खोलने पड़े दर्री डेम के गेट, बांगो बांध भी लबालब

कोरबा में लगातार बारिश (incessant rain in korba) के कारण कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं. दोपहर के बाद प्रदेश के सबसे ऊंचे मिनीमाता बांगो बांध के गेट भी खोले जा सकते हैं. प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया है.

Due to incessant rains in Korba the gates of Bango and Hasdeo dams were opened
कोरबा में लगातार बारिश के बाद खोलने पड़े डैम के गेट

By

Published : Sep 16, 2021, 1:01 PM IST

कोरबा: पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर जिले में दिखने लगा है. बांगो डैम जहां लबालब हो गए हैं वहीं हसदेव बांध (Hasdeo dam) के गेट खोलने की नौबत आ गई है. प्रदेश भर में लगातार बारिश हो रही है. कोरबा में भी हालात इससे जुदा नहीं है. सितंबर महीने का एक पखवाड़ा बीत चुका है. बावजूद इसके बारिश की झड़ी जारी है. 24 घंटे के भीतर दो बार दर्री बांध के गेट खोलने पड़े हैं. बांगो बांध में भी 95 फीसदी भराव पूरा हो चुका है.

बुधवार की सुबह हसदेव बांध का एक गेट (Hasdeo dam gate opened due to rain) 12 फिट तक खोलना पड़ा था. 24 घंटे के भीतर ही दूसरा गेट भी खोलना पड़ा है. गुरुवार को भी सुबह करीब 7.45 बजे हसदेव बराज का 12 और 7 नंबर गेट 12-12 फिट तक खोला गया है. दोनों गेट से करीब साढ़े 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिले के लगभग सभी नदी नाले भी उफान पर हैं.

अब तक 690.4 मिलीमीटर अधिक बारिश

कोरबा में अब तक कुल 9324.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज (rain update in korba )की गई है. पिछले साल की तुलना में इस बार 690.4 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है. यानी सामान्य वर्षा की तुलना में 102.2 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. सामान्य बारिश की तुलना में सर्वाधिक बारिश दर्री इलाके में 142.3 प्रतिशत, कटघोरा में 111.2 प्रतिशत, पौड़ी-उपरोड़ा में 109.9, हरदीबाजार में 104.6, कोरबा में 91 प्रतिशत, पाली में 88.1 प्रतिशत और करतला में 72.3 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.

chhattisgarh weather update: कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

बांगो बांध भी लबालब
जाते-जाते मानसून ने सिंचाई विभाग की मुश्किल बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश से पूरा जिला पानी – पानी हो गया है. आफत इसलिए भी बड़ी है क्योंकि जिले के दोनों बांध खतरे के निशान के करीब है. हसदेव बराज के दो गेट खोल दिये गए हैं.

मिनीमाता बांगो बांध (baango dam) भी छलकने की कगार पर है. बताया जा रहा है कि बांगो बांध 95 फीसदी तक लबालब हो चुके है. ऐसे में पानी छोड़े जाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. जानकारी मिली है कि आज दोपहर बाद बांगो से करीब 40 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जाएगा. जो रात तक हसदेव बराज में पहुचने की सम्भावना है. बांगो बांध से पानी छोड़े जाने पर दर्री बांध तक पहुंचने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है. जैसे यह पानी दर्री तक पहुंचेगा वहां के गेट भी खोलने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details