कोरबाः कोरबा जिला संयंत्रों से घिरा हुआ है. इसीलिए इसे कोरबा औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है. कोरबा में कोयला खदान (mine) और प्लांट (plant) की भरमार है. ऐसे में चोर गिरोह भी काफी सक्रिय हैं. कोयला, कबाड़, डीजल की बेखौफ तस्करी की जा रही है. कोरबा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इलेक्ट्रिकल साइड में खड़ी रेलवे के मालगाड़ी इंजन से 1000 लीटर डीजल ही चुरा लिया.
आरपीएफ (RPF) ने बताया कि कोरबा रेलवे यार्ड के इलेक्ट्रिकल साइड में खड़ी एक मालगाड़ी को 5 चोरों ने निशाना बनाया. कुछ ही देर में चोरों ने यहां से सैकड़ों लीटर डीजल पार कर दिया. वह इसे खपाने के मूड में थे. रेलवे के लोको पायलट ने सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ हरकत में आई.