कोरबा: शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अशोक वाटिका में सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब वाटिका के अंदर पेड़ पर युवक की फांसी पर लटकी हुई लाश (Dead body found in Korba) मिली. लाश पुरानी लग रही थी. साथ ही मृतक के कपड़ों पर खून के निशान भी मिले हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है.
घटना की जानकारी उस समय हुई तब आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक करने अशोक वाटिका पहुंचे थे. इसी दौरान एक महिला नीम की डंठल तोड़ने पार्क के अंदरूनी इलाके में पहुंची. जहां दुर्गंध आने पर और आगे जाकर देखा तो पेड़ पर युवक की लाश लटक रही थी. लोगों की पुलिस को इसकी सूचना दी.
Orchestra dancer body found in korba: कोरबा में ऑर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, चार महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह
सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एसआई नवल साव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह को दी. मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. एसआई नवल साव ने बताया कि ' लाश 3 से 4 दिन पुरानी है. जो खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है. मृतक की पहचान अटल आवास निवासी दुर्गेश मिश्रा के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हत्या या आत्महत्या का खुलासा होने की बाद कही है.