कोरबा : कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस बार चैत्र नवरात्रि पर्व को बिना किसी पाबंदी के मनाए जाने की छूट मिली है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जिले में आस्था के केंद्र सर्वमंगला मंदिर में भक्तों का तांता (Crowd of devotees in Korba Sarvamangala temple) लगा. भक्त अपनी मनोकामना लिए घंटों कतार में लगकर माता के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधन ने नवरात्र के पहले ही नौ दिनों के लिए भव्य तैयारी की है. सुबह होते ही जैसे ही मंदिर के द्वार खुले भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े.मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को देखते हुए अच्छी व्यवस्था की है.
दूर दराज से पहुंचे भक्त : सर्वमंगला मंदिर को जिले में आस्था के केंद्र के तौर पर पहचाना जाता है. यहां ना सिर्फ जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. मां सर्वमंगला के प्रति भक्तों की आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही दूर दराज के गांवों से लोग सर्वमंगला मंदिर पहुंचे (Crowd of devotees in Korba Sarvamangala temple)हैं. जो सुबह होते ही मंदिर में दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हो गए. सर्वमंगला मंदिर के अलावा पहाड़ के ऊपर विराजी मां मड़वारानी और महिषासुर मर्दिनी चैतुरगढ़ में भक्तों की अच्छी-खासी मौजूदगी रहती है.