छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा: रमजान को लेकर कलेक्टर ने ली मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों की बैठक - corona in korba

24 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के महीने को देखते हुए कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने कई तरह के निर्देश दिए.

Collector took meeting of Muslim community officials in korba
कलेक्टर ने ली मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश

By

Published : Apr 22, 2020, 2:40 PM IST

कोरबा:24 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के महीने में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और अनुशासन को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों की बैठक ली. मुस्लिम समुदाय से नमाज, प्रार्थना और अन्य परंपराओं को लॉकडाउन और कोरोना नियंत्रण के शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुसार मनाए जाने की अपील कलेक्टर किरण कौशल और एसपी अभिषेक मीणा ने की है.

कलेक्टर ने ली मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों की बैठक

जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार की शाम मुस्लिम समुदाय के प्रमुखों और मस्जिद कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ रमजान मनाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल भी शामिल हुए. इस दौरान कलेक्टर किरण कौशल ने जिले के सभी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को रमजान की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के आज के हालातों में हम सभी को पूरी सावधानी से सुरक्षित रहकर रमजान माह में ईश्वर की इबादत करनी है.

कलेक्टर ने ली मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों की बैठक

लोगों को दी गई समझाइश

कलेक्टर ने कहा कि परंपराओं का पूरी तरह से पालन करते हुए ही रमजान में नमाज अदा करनी है. अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करने, रोजा, सहरी और इफ्तारी के दौरान अलग-अलग भोजन करने, दस्तरखान का उपयोग नहीं करने और सामूहिक भोजन नहीं करने की समझाइश दी गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन: SP

एसपी अभिषेक मीणा ने बैठक में कहा है शांति और सौहार्द्रपूर्ण ढंग से लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करते हुए रमजान मनाइए. कोरोना नियंत्रण के प्रोटोकॉल के हिसाब से रमजान महीने में धार्मिक गतिविधियां करने से ही हम सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने रमजान के महीने में खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी कोरोना से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. साथ ही मस्जिदों सहित किसी भी जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने के निर्देश भी समाज के सभी प्रमुख लोगों को दिए गए हैं.

निर्देशों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी अभिषेक मीणा ने कहा है कि शासन के निर्देशों और वक्फ बोर्ड की एडवायजरी के मुताबिक माइक पर अजान की आवाज कम रखें. उन्होंने कहा कि मस्जिद कमेटियों के निर्धारित समय के मुताबिक ही सेहरी, रोजा, इफ्तार और नमाज अपने घरों में ही अदा करें. कोविड 19 नियंत्रण के लिए शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details