कोरबा: विगत कुछ समय से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बाद शासन और प्रशासन ने भी जनता से दूरी बना ली थी. साप्ताहिक तौर पर होने वाले कलेक्टर जनदर्शन पर भी ग्रहण लग गया था. अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं, तब जनता की फरियाद सुनने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होगा. लंबे समय बाद मंगलवार महिला दिवस के दिन से कलेक्टर जनदर्शन की शुरुआत होगी. कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन होगा. जिसमें कलेक्टर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहकर जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करेंगे.
कोरबा में हर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन
जिले के लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से फिर से हर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाले इस जनदर्शन में लोग अपनी मांगों, समस्याओं और सुझावों को कलेक्टर के सामने पेश कर सकेंगे. जिसका निराकरण किया जाएगा. जनदर्शन से लोगों के लंबे समय से राजस्व, कृषि, बिजली, आवास, पानी और विभिन्न प्रकार की लंबित समस्याओं के निराकरण में तेजी आएगी.