छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा: कलेक्टर और एसपी हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल में शामिल - CSEB ग्राउंड कोरबा

कोरबा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल किया गया. इसमें कलेक्टर और एसपी सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

Collector and SP join final rehearsal of Independence Day celebrations in korba
समारोह के फाइनल रिहर्सल में शामिल कलेक्टर और एसपी

By

Published : Aug 14, 2020, 12:59 PM IST

कोरबा: इस साल स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा. इस दौरान विशेष सावधानियां बरती जाएंगी. जिले में कार्यक्रम का रिहर्सल CSEB ग्राउंड में सुबह आयोजित किया गया. इस दौरान कलेक्टर किरण कौशल ने अंतिम रिहर्सल में ध्वाजारोहण किया और सशस्त्र बलों की सलामी ली.

तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ी तैयारियों का इस दौरान जायजा लिया. उन्होने कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था सहित सम्पूर्ण आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. अंतिम रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, एडीएम संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें- कलेक्टर और एसपी ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल तैयारियों का जायजा

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कोरबा जिले में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. महंत CSEB ग्राउंड पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे. समारोह सुबह 9 बजे शुरू होगा. मुख्य अतिथि प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश देंगे. कलेक्टर किरण कौशल मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़वासियों के लिए प्रेषित संदेश का वाचन करेंगी. कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

सभी शासकीय कार्यालयों में 8 बजे से पहले होगा ध्वजारोहण

जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 8 बजे से पहले सम्पन्न कर लिए जाएंगे, जिसके बाद उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल होंगे. इस बार समारोह में परेड नहीं होगी केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी.

समारोह के फाइनल रिहर्सल में शामिल कलेक्टर और एसपी

स्कूली छात्र-छात्राएं नहीं होंगे शामिल

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल नहीं होंगे. इस साल किसी भी प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही मिष्ठान भी वितरित नहीं किया जाएगा. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बैठक व्यवस्था में सामाजिक दूरी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा.

सभी स्मारकों में की जाएगी रोशनी

स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस की रात प्रदेश के सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों में रोशनी की जाएगी. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर तहसील और जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे. जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष और नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के महापौर या अध्यक्ष ध्वजारोहरण करेंगे. पंचायत मुख्यालयों में सरपंच और बड़े गांवों में गांव के मुखिया ध्वजारोहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details